scorecardresearch
 

जल संकट मिटाने के लिये नर्मदा को क्षिप्रा से मिलायेगी मप्र सरकार

पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा अंचल को गंभीर जल संकट से स्थायी मुक्ति दिलाने के मकसद से राज्य सरकार नर्मदा को क्षिप्रा नदी से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना की गुरुवार 29 नवंबर को औपचारिक शुरुआत करेगी.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश

पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा अंचल को गंभीर जल संकट से स्थायी मुक्ति दिलाने के मकसद से राज्य सरकार नर्मदा को क्षिप्रा नदी से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना की गुरुवार 29 नवंबर को औपचारिक शुरुआत करेगी.

Advertisement

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर उज्जैनी में क्षिप्रा नदी के उद्गम स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री और शीर्ष भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 'नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना' का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद उज्जैन के रामघाट में क्षिप्रा नदी का नर्मदा जल से अभिषेक किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने करीब 432 करोड़ रुपये की शुरुआती लागत वाली इस योजना को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत प्रदेश की 'जीवन रेखा' कही जाने वाली नर्मदा का जल क्षिप्रा के साथ गम्भीर, पार्वती और कालीसिंध नदियों में प्रवाहित किया जायेगा. इससे इन सूखती नदियों में पूरे साल पानी बना रहेगा.

Advertisement
Advertisement