scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः नर्मदा नदी की बीच धारा में फंसी कोरोना वैक्सीनेशन टीम की बोट, मछुआरों की मदद से रेस्क्यू

वैक्सीनेशन करने जा रही टीम को बोट से नर्मदा नदी को पार करके अपने गंतव्य तक जाना था. इसी दौरान नर्मदा नदी की बीच धारा में वैक्सीनेशन टीम की बोट मछुआरों की ओर से लगाए गए जाल में फंस गई.

Advertisement
X
नर्मदा की बीच धारा में फंसी वैक्सीनेशन टीम की बोट
नर्मदा की बीच धारा में फंसी वैक्सीनेशन टीम की बोट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धार जिले के दुर्गम इलाके में जा रही थी वैक्सीनेशन टीम
  • मछली पकड़ने के जाल में फंस बीचो-बीच बंद हो गई बोट

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो गई है. केंद्र से लेकर राज्यों की सरकार तक, हर किसी की कोशिश है कि तेजी से वैक्सीनेशन किया जाए. भौगोलिक दृष्टि से कई ऐसे दुर्गम इलाके भी हैं जहां पहुंचना और वैक्सीनेशन कर पाना काफी मुश्किल कार्य साबित हो रहा है. मध्य प्रदेश में भी कई इलाके ऐसे हैं जहां वैक्सीनेशन टीम बोट से पहुंच रही है और वैक्सीनेशन कर रही है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के धार जिले के दुर्गम इलाकों में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. धार के एक दुर्गम इलाके में वैक्सीनेशन के लिए जा रही टीम के साथ कुछ ऐसा हुआ कि प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हुआ ये कि वैक्सीनेशन करने जा रही टीम को बोट से नर्मदा नदी को पार करके अपने गंतव्य तक जाना था. इसी दौरान नर्मदा नदी की बीच धारा में वैक्सीनेशन टीम की बोट मछुआरों की ओर से लगाए गए जाल में फंस गई.

बोट संचालक की कोशिश के बाद भी जब बोट जाल से नहीं निकल सकी तब वैक्सीनेशन टीम ने इसकी जानकारी आला प्रशासनिक अधिकारियों को दी. सूचना पाकर एक्टिव मोड में आए प्रशासन ने स्थानीय मछुआरों के सहयोग से बोट को निकलवाया और उसे सुरक्षित नर्मदा नदी के किनारे लाया गया. दरअसल, वैक्सीनेशन टीम धार जिले की डही के ग्राम कष्टा जा रही थी.

Advertisement

वैक्सीनेशन टीम को ग्राम कष्टा के पुजाराफलिया, नदीपुराफलिया में लोगों का वैक्सीनेशन करना था. टीम की मोटर बोट नदी में मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में फंस नदी के बीचो-बीच बंद हो गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज जैन ने बताया कि बोट में वैक्सीनेशन दल के साथ ही मोटर बोट में तहसीलदार और पुलिस टीम भी सवार थी. वैक्सीनेशन टीम को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.

(इनपुट- छोटू शास्त्री)

 

Advertisement
Advertisement