मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई में इस्तेमाल होने वाले उर्दू और फारसी शब्दों को लेकर बड़ा बयान दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पुलिस विभाग की कार्रवाई में इस्तेमाल होने वाले उर्दू या फारसी के ऐसे शब्द बदले जाएंगे जो प्रचलन में नहीं है. हम इसे जल्द ही आरंभ करने वाले हैं.
मिश्रा के मुताबिक जो शब्द प्रचलन में नहीं हैं या जिन की उपयोगिता नहीं है, मसलन- रिफ्यूजी, तो ऐसे शब्दों को बदला जाएगा.
आपको बता दें कि पुलिस कार्रवाई और एफआईआर में उर्दू के काफी शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. लंबे समय से स्थानीय भाजपा नेता इन्हें हटाने की मांग करते आए हैं.