scorecardresearch
 

'पैड वूमेन' के नाम से मशहूर ये महिला बनेगी निर्विरोध सरपंच, अमेरिका से की PHD

माया विश्वकर्मा ने 2008 में अमेरिका से PHD की. वह निर्विरोध सरपांच निर्वाचित होंगी. माया आम आदमी पार्टी से चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

Advertisement
X
माया विश्वकर्मा के साथ बाकी महिला सदस्य
माया विश्वकर्मा के साथ बाकी महिला सदस्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आम आदमी पार्टी से लड़ चुकी हैं चुनाव
  • अमेरिका में करती हैं जॉब

नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा ब्लाक अंतर्गत मेहरागांव में महिला सरपंच एवं सभी 11 पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे. खास बात यह है कि ग्राम पंचायत मेहरा गांव में माया विश्वकर्मा निर्विरोध सरपंच बनेंगी. माया विश्वकर्मा ने 2008 में अमेरिका से PHD की. वह वहां जॉब भी करती हैं. माया का नाम क्षेत्र में चर्चित सोशल वर्कर्स के रूप में जाना जाता है. सुकर्मा फाउंडेशन के माध्यम से क्षेत्र में उनकी जनसेवा जारी रहती है.

Advertisement

उन्हें पैड वूमेन के नाम से भी जाना जाता है. माया ने नरसिंहपुर सहित अन्य जगह गरीब बस्तियों की महिलाओं को माहवारी के दौरान पैड की उपयोगिता और लाभ के लिए जागरूक किया है. इसलिए उन्हें पैड वूमेन के नाम से जाना जाता है. अनेक पुरुस्कार इनको समय-समय पर सामाजिक कार्यों के लिए मिल चुके हैं. 

आम आदमी पार्टी से लड़ चुकी हैं चुनाव 
उन्होंने 2014 में आम आदमी पार्टी से होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गांव वालों की सर्वसम्मति से माया विश्वकर्मा के साथ 11 महिला पंचों ने नामांकन दाखिल किया है. विरोध में अन्य नामांकन दाखिल नहीं होने से 25 जून को मेहरागांव की निर्विरोध सरपंच माया विश्वकर्मा बन जाएंगी. 

माया ने कहा कि पहली बार हमारे गांव में निर्विरोध महिला सरपंच बनाई गई है. आजादी के बाद यह हुआ है. उन्होंने कहा, सभी बड़े बुजुर्ग बधाई के पात्र हैं. मेहरागांव जो अति संवेदनशील कहा जाता है यहां के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement