scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने 2 नक्सलियों को किया ढेर

मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि तीन नक्सली घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो रहे. मारे गए नक्सलियों में से एक महिला है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

मध्य प्रदेश के बालाघाट में मंगलवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इसमें दो नक्सली मारे गए, जबकि तीन नक्सली घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने जिन दो नक्सलियों को मार गिराया है, उनमें से एक महिला भी शामिल है.

पुलिस के मुताबिक बालाघाट के लांजी क्षेत्र के देवरबेली स्थित पुजारी टोला में नक्सलियों के होने की खुफिया सूचना मिली. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में पांच नक्सली शामिल थे, लेकिन तीन नक्सली अपना सामान छोड़कर घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गए.

बालाघाट क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) केपी व्यंकटेश्वर ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. बाकी तीन नक्सली मौके से भागने में सफल रहे. इसके बाद बालाकोट पुलिस ने फरार तीनों नक्सलियों की लांजी के जंगलों में तलाश की. साथ ही मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को यूपी एटीएस ने मध्य प्रदेश के भोपाल से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया था. इनके पास से नकली पहचान पत्र और नक्सल साहित्य बरामद हुए थे. गिरफ्तार करने के बाद दंपति को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले जाया गया था. इन पर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. यूपी एटीएस इस मामले में कई दिनों से छानबीन कर रही थी. दोनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. आरोपी पति का नाम मनीष श्रीवास्तव और पत्नी का नाम ऊषा बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement