scorecardresearch
 

MP में एक घोटाला, 12वीं फेल को बना दिया डॉक्‍टर

मध्य प्रदेश में पीएमटी का एक और घोटाला सामने आया है. भोपाल मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से 2009 की पीएमटी में जमकर धांधली की गई.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

मध्य प्रदेश में पीएमटी का एक और घोटाला सामने आया है. भोपाल मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से 2009 की पीएमटी में जमकर धांधली की गई.

Advertisement

डॉक्टर गुरु द्विवेदी ने दस्तावेज दिखाकर आरोप लगाया कि दर्जनभर से ज्यादा डॉक्टर अब भी कॉलेज में पढ़ रहे हैं जो फर्जी हैं. गौरतलब है कि प्रदेश भर के 6 मेडिकल कॉलेजों में 114 फर्जी डॉक्टरों की सूचि तैयार करके कार्रवाई की जा रही थी, जिसमें से 26 भोपाल से थे.

डॉक्टर गुरु द्विवेदी ने आरोप लगाया कि कहीं बारहवी फेल को एडमिशन दिया गया तो कई डॉक्टर ऐसे भी पढ़ रहे हैं जिनकी मार्कशीट फर्जी निकली. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के निदेशक का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement