मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नौ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत किए जाने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ ने अश्लील हरकत करने वाले अधेड़ व्यक्ति को पहले जमकर पीटा, फिर मुंह काला कर पूरे कस्बे में घुमाया. यह वाकया शनिवार शाम का है.
कुशवाहा समाज की नौ साल की बच्ची लहार कस्बे के एक हैंडपंप पर स्नान कर रही थी, तभी एक अधेड़ व्यक्ति ने उसके साथ अश्लील हरकत की. बच्ची ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया.
वीडियो: बच्ची से रेप, स्कूल के बाहर हंगामा
लहार के थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधेड़ की हरकत को लेकर समाज की पंचायत बुलाई गई, तभी कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए और मुंह काला कर थाने ले आए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.