scorecardresearch
 

MP में वैक्सीन की दोनों डोज के बिना कोचिंग-सिनेमा हॉल में एंट्री नहीं, कोरोना पर नई गाइडलाइन जारी

एमपी में नाइट कर्फ्यू आज रात से अगले आदेश तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही सिनेमा घरों, जिम, कोचिंग क्लास, क्लब में एंट्री ले पाएंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमपी सरकार ने आज से लगाया नाइट कर्फ्यू
  • कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एमपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. ये नाइट कर्फ्यू आज रात से अगले आदेश तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 18 साल से ऊपर उम्र के वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही सिनेमा घरों, जिम, कोचिंग क्लास, क्लब में एंट्री ले पाएंगे.

Advertisement

MP में जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, तत्काल प्रभाव से होगी लागू

1- बढ़ते कोरोना केसेस और ओमीक्रान के खतरे को देखते हुए अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. 
2. समस्त सिनेमाहॉल मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में 18 वर्ष से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं. 
3- सभी सरकारी कर्मचारियों से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की गई है. कार्यालय प्रमुख ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट बनाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई हैं. उन्हें वैक्सीन भी लगवाई जाएगी. 
4- समस्त स्कूलों, कॉलेजों, होस्टलों में शिक्षक, संचालक और स्टाफ और 18 साल से ऊपर के छात्र छात्राओं के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य होंगी. 
5- सभी मार्केट प्लेस और मॉल, मेलों में दुकानदारों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रहेंगी. 
6. समस्त सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल स्टाफ को दोनों टीके लगवाना आवश्यक होगा. 
7. प्रशासन कोविड के नियमों जैसे मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराए 
8. जिला प्रशासन मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माना वसूले.  

Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के 346 केस

कोरोना के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अबतक 346 केस सामने आ चुके है. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 88, दिल्ली में 57, तेलंगाना 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में पहला मामला सामने आ चुका है.  

 

Advertisement
Advertisement