व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों के मरने का सिलसिला कायम है. व्यापम के अंतर्गत कॉन्स्टेबल भर्ती के गवाह संजय सिंह की मौत का खुलासा हुआ है. कॉन्स्टेबल संजय सिंह की मौत दो महीने पहले हमीरपुर में हुई थी, लेकिन उनकी मौत की जानकारी अब मिल सकी है.
STF ने भेजा था समन
व्यापम केस की जांच कर रही STF ने संजय सिंह को समन भेजा था. बताया जाता है कि सिंह 'कॉन्स्टेबल भर्ती' के अहम गवाह थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह की मौत बीमारी की वजह से हुई.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि संजय सिंह मध्यप्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल थे और व्यापम केस के अहम गवाह भी थे.
Sanjay Yadav a constable of MP Police Govt witness in Vyapam case who had helped 3 constables from UP to escape from Police Academy dead.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2015