मंदसौर के ग्राम धुंधडका स्वास्थ्य केंद्र में टारगेट पूरा करने लिए डॉक्टर के चैम्बर में ग्यारह महिलाओं की नसबंदी करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्रामीण स्वास्थ केंद्र में 11 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन कर दिए और वो भी डाक्टर के चेंबर में.
नियम के मुताबिक नसबंदी के लिए ऑपरेशन थिएटर होना आवश्यक है. लेकिन जिला स्वस्थ्य अधिकारी का कहना है कि धुंधडका स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थिएटर नहीं है और इसलिए डॉक्टर के चेंबर को ही ऑपरेशन थिएटर बना दिया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान करीब आधे घण्टे तक अचानक बिजली गुल रही तो डॉक्टरों ने मोबाइल की रौशनी में महिलाओ की नसबंदी ऑपरेशन किए.
मामला सामने आने के बाद अब जिला स्वास्थ अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है और लाइट बंद होने पर ऑपरेशन बीच में रोक भी नहीं सकते इसलिए उसे जारी रखा. हैरान करने वाली बात ये है कि खुद डॉक्टर का मानना है कि चैम्बर में नसबंदी की जरूर गई थी पर ओटी के अनुरूप ही सारी व्यवस्थाएं जुटाई गई थी.
सीएमएचओ डॉक्टर मेहता के मुताबिक डॉक्टर राज गुलानी ने ये ऑपरेशन किए थे और वे हजारों ऐसे ऑपरेशन कर चुके हैं.