scorecardresearch
 

MP में जितने उद्योग लगते नहीं, उससे ज्यादा बंद हो जाते हैं: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर सवाल खड़े किए और कहा कि प्रदेश में हर साल जितने उद्योग लगते नहीं उससे कहीं ज्यादा बंद हो जाते हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (फोटो-Aajtak)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (फोटो-Aajtak)

Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश अपराध से लेकर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर वन है. मुख्यमंत्री 13 साल से हर वर्ष इंदौर में इन्वेस्टर मीट करते हैं और घोषणा करते हैं कि 40 हजार, 50 हजार और 70 हजार करोड़ रुपये आए. लेकिन हकीकत ये है कि राज्य में हर साल जितने उद्योग लगते नहीं है, उससे ज्यादा बंद हो जाते हैं.

पंचायत आजतक के कार्यक्रम में कांग्रेस की वापसी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. मध्य प्रदेश की जनता आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा करने के लिए कांग्रेस को जिताएगी. मध्य प्रदेश आज भ्रष्टाचार, कुपोषण, महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन, किसान की आत्महत्या में नंबर वन है.

कांग्रेस में मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर परिवार में तनाव होता है. हममें कोई तनाव नहीं है. बीजेपी इस पर भरोसा किया तो बड़ी भूल होगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया से मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, मुझे कोई भूख नहीं है. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस आगे आए. विकास का खाका खींचे.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने नारा दिया, हमने पहले हराया था गोरों को, अब हराएंगे चोरों को. मुझे गर्व है कि मैं दून स्कूल में पढ़ा हूं. मैं जमीन से जुड़ा हुआ आदमी हूं.  आपके बारे में कहा जाता है कि आपको कांग्रेस ने चुनाव की फंडिंग की जिम्मेदारी दी है? मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे इतने नारे दिए. आज का नौजवान मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेगा.

राहुल गांधी जब मानसरोवर जाते हैं, तो उन्हें शिवभक्त कहा जाता है, जब वे चित्रकूट जाते हैं तो उन्हें रामभक्त कहा जाता है. उन्हें बड़ा हिंदू साबित करने की कोशिश की जा रही है. यह क्या है? कमलनाथ ने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश की हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति लगवाई. क्या हिंदू धर्म पर सिर्फ बीजेपी की ठेकेदारी है? शिवभक्त राहुल के पोस्टर से बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है.

कमलनाथ ने आगे कहा कि हम किसानों कर्ज माफ करेंगे. आज किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिलता. किसान कहता है कि लागत दिला दो. एमपी की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. कृषि में कमी आएगी तो मध्य प्रदेश की नींव हिल जाएगी. हम किसानों को बोनस देंगे. हफ्ते भर में हमारा घोषणा पत्र आने वाला है. ज्यादा नहीं बताऊंगा नहीं तो बीजेपी नकल कर लेगी. निवेश विश्वास पर होता है. जितने भी औद्योगिक क्षेत्र थे, वहां 70 पर्सेंट उद्योग बंद हो चुके हैं.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब किसानों के हाथ में खरीदने की ताकत बढ़ेगी तो आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी. घोषणा पत्र में बताएंगे कि आर्थिक विकास को कैसे तेज करेंगे. कार्यकर्ताओं ने 15 साल संघर्ष किया है. टिकट तो किसी एक को मिलेगा. प्रश्न मध्य प्रदेश के भविष्य का है.

कमलनाथ मुख्यमंत्री क्यों बनें, कई लोगों के मन में यह सवाल होगा. इस पर कमलनाथ ने कहा कि आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है. हमारा लक्ष्य एक है. बीजेपी के नेता बता रहे हैं कि कमलनाथ अच्छा मैनेज कर रहे हैं, लेकिन हमारा पन्ना प्रमुख इन्हें हरा देगा. इस पर कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता क्या मूर्ख है कि ये लोग जाएंगे और बूथ पर लाकर बीजेपी को वोट दिलवा देंगे.

पीएम मोदी आखिर में आकर बीजेपी को जितवा देंगे, इस पर कमलनाथ ने कहा कि मुंह चलाना आसान है, देश नहीं. ये लोग साढ़े चार साल इंतजार कर रहे थे. पेट्रोल के भाव कैसे घटेंगे, रुपये की कीमत कैसे बेहतर होगी, इस पर जवाब देना होगा. मध्य प्रदेश की जनता भोली-भाली है, लेकिन बहुत समझदार है. हर वर्ग को लग रहा है कि उन्हें ठगा गया है. अब तो साधु-संतों को भी लग रहा है कि उन्हें ठगा गया है. बीजेपी यूपी के उपचुनाव में हारी है. मेरी ऊर्जा का राज कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. मैंने राहुल गांधी से कहा है कि मैं जा रहा हूं लेकिन कांग्रेस को वापस लाऊंगा.

Advertisement

राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में आने से आपको फायदा हो रहा है कि नुकसान? इस पर कमलनाथ ने कहा कि जब से राहुल गांधी अध्यक्ष बने हैं, तब से हमने गुजरात, कर्नाटक में बेहतर किया है. 2004 में सोनिया गांधी को लेकर कई तरह की बातें की गईं. उनका मुकाबला वाजपेयी जी से था. बाद में क्या हुआ, सभी जानते हैं. अंत में फैसला जनता करेगी. अमित शाह के चुनाव प्रचार करने और रणनीति तैयार करने पर कमलनाथ ने कहा कि अमित शाह कोई हौवा नहीं हैं. हम भी तो कुछ करेंगे. हम अपनी रणनीति पर यहां चर्चा क्यों करें?

महिलाओं की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि हम इस पर घोषणा पत्र में अपनी बात कहेंगे. एमजे अकबर पर लग रहे आरोपों पर कमलनाथ ने कहा कि हमारे प्रवक्ता ने उनके इस्तीफे की मांग रखी है. सुना है कि विदेश में हैं. बीजेपी का नारा है- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. लेकिन यूपी में उनका विधायक रेप करता है. अब तो नारा लगेगा कि बेटी पढ़ाओ और बीजेपी से बचाओ.

कमलनाथ ने कार्यक्रम के दौरान कई बार कहा कि चुनावी नतीजे 28 मई को आएंगे. इस पर पूछा गया कि क्या वे अब सीएम नहीं सीधे पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं. छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है दिसंबर में जब नतीजे आएंगे तो कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Advertisement
Advertisement