scorecardresearch
 

वो किसान आंदोलन नहीं था, कांग्रेस आग लगाने के लिए भीड़ लेकर आई थी: प्रभात झा

बीजेपी नेता प्रभात झा ने सवाल किया कि कांग्रेस अगर किसानों की इतनी बड़ी हमदर्द है तो किसान के बेटे अरुण यादव को क्यों अध्यक्ष पद से हटाकर कमलनाथ को अध्यक्ष बनाया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता प्रभात झा (फोटो उनके फेसबुक वॉल से)
बीजेपी नेता प्रभात झा (फोटो उनके फेसबुक वॉल से)

Advertisement

पंचायत आजतक के दूसरे सत्र-विकास के नाम पर धर्म की राह पर में  बीजेपी उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य प्रभात झा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया.

इस सत्र के दौरान मुकेश नायक ने कहा कि यह सच्चाई है कि आगामी चुनावों में 15 साल पुरानी चर्चा होगी और बीते 15 साल के बीजेपी का कार्यकाल मुद्दा नहीं है. नायक ने कहा कि बीते 15 साल में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल रही है और राज्य में विकास का मापदंड 15 साल पहले कांग्रेस सरकार ने निर्धारित किया है.

बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज से लेकरर किसानों को बोनस देने तक का काम शिवराज सरकार ने किया. झा ने दावा किया कि राज्य में किसान शिवराज सरकार के पक्ष में खड़ा है.

Advertisement

झा ने कहा, 33 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं सरकार ने एक साल के अंदर चलाई हैं. जहां तक किसानों की बात है तो मंदसौर के मनहरगढ़ में जहां गोली चली थी, हमने वहां ट्रायल किया कि किसान किसके साथ है. 2 बजकर 40 मिनट पर जनआशीर्वाद यात्रा लेकर हमलोग पहुंचे. पौने तीन लाख लोग पौने तीन बजे रात को बिपला मंडी में खड़े थे. अपने नेता के स्वागत के लिए. अब आप बताएं कि किसान सरकार से नाराज है या प्रसन्न है.

झा ने कहा, कांग्रेस के नेता हमारे काम से जरूर नाराज हैं लेकिन प्रदेश की जनता नारे लगा रही है-शिवराज की निशानी, खाते में पैसा, खेत में पानी. मंदसौर पर किसानों पर गोली चलवाने के कांग्रेस के आरोप पर प्रकाश झा ने कहा, इससे कोई इनकार कर सकता है कि वे चार लोग वहां नहीं थे. जो कह रहे थे, आग लगा दो. भोलेभाले किसानों को भड़काया जा रहा था. झा ने कहा, किसान रहेगा तो हम सब रहेंगे, उन्हें भड़काने का अधिकार किसने दिया. उन्हें भड़काया गया था. अरुण यादव किसान के बेटे हैं, उन्हें क्यों हटाया. कांग्रेस ने किसानों को  भड़काने का काम किया है.

झा ने कहा, वो किसान कौन थे जो सड़कों पर आए थे, कांग्रेस जानती है. कांग्रेस किसानों को आग लगाने के लिए लेकर आई थी लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली, इसलिए कांग्रेस चिढ़ी हुई है. कांग्रेस प्रवक्ता नायक ने कहा कि पुलिस शिवराज सरकार के अधीन है और उसी सरकार के नेता किसानों पर गोली चलाने के लिए विपक्ष को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकती है.

Advertisement

खासबात है कि सत्र के दौरान प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस का दावा गलत है कि 50 हजार किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बल्कि हकीकत यह है कि महज 5,000 लोगों की भीड़े के साथ कांग्रेस पार्टी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की और सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ा.

इस सत्र के दौरान मुकेश नायक ने कहा कि यह सच्चाई है कि आगामी चुनावों में 15 साल पुरानी चर्चा होगी और बीते 15 साल के बीजेपी का कार्यकाल मुद्दा नहीं है. नायक ने कहा कि बीते 15 साल में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल रही है और राज्य में विकास का मापदंड 15 साल पहले कांग्रेस सरकार ने निर्धारित किया है.

Advertisement
Advertisement