scorecardresearch
 

मुझे कहीं भी एंटी इनकंबेंसी नजर नहीं आ रही है: शिवराज सिंह

चर्चा के दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के तेज विकास के जरिए देश का नंबर वन प्रदेश बनाने के लिए रोडमैप बना लिया है और जल्द उसपर काम शुरू करेंगे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

पंचायत आजतक के अहम तेरहवें सत्र 'शिवराज लगाएंगे चौका' में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की.

इस सत्र के दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से विरासत में एक जर्जर मध्यप्रदेश मिला. शिवराज ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में विकास दर लगभग डबल डिजिट रही है. शिवराज ने दावा किया कि राज्य की आर्थिक उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें ऐसा कभी नहीं लगा कि वे देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. राजनीति में धर्म के इस्तेमाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म का कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता और अगर कोई करता है तो वह सफल नहीं होगा लेकिन राजनीति में धर्म होना चाहिए क्योंकि बिना धर्म के आप राजनीति ठीक से नहीं कर सकते.

Advertisement

क्या मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर है? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कहीं एंटी इनकंबेंसी नजर नहीं आ रही. शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने कांग्रेस की शीर्ष पर फैसले करने की परंपरा को खत्म करने हुए गांव और शहर के  स्तर पर फैसला करने की  परंपरा की नींव रखी.

शिवराज ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों को सशक्त किया गया और पंचायतों में फैसला लिया जाने लगा. इस सत्र के दौरान चर्चा में शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के तेज विकास के जरिए देश का नंबर वन स्टेट बनाने के लिए रोड मैप बना लिया है और जल्द उसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

अपने रोडमैप पर बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कृषि में बड़े सुधार कर रही है और अब किसानों की आमदनी में बड़ा इजाफा करने की तैयारी है. शिवराज सिंह ने कहा कि बीते दो साल में राज्य में 2 लाख करोड़ का निवेश आया है. इस निवेश के चलते राज्य में बड़े रोजगार आए हैं और अब इस रोजगार को और बढ़ाने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement