scorecardresearch
 

कुछ आंदोलन बनाए जाते हैं, चुनाव देखकर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं: कैलाश विजयवर्गीय

मंदसौर आंदोलन को लेकर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला बोला. दूसरी ओर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार में व्यापमं घोटाले को सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय

Advertisement

पंचायत आजतक के 12वें अहम सत्र में बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बीच मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर बहस हुई. सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया.

राहुल कंवल ने सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय से मध्य प्रदेश के विकास को लेकर सवाल पूछा. इस पर विजयवर्गीय ने कहा, जब मैं पहली बार 90 में विधायक बना था. तो सड़क के रास्ते इंदौर से भोपाल आने पर मालिश करवानी पड़ती थी. आज मैं पश्चिम बंगाल में था, वहां से यहां आसानी से पहुंचा हूं. यही विकास है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि विजयवर्गीय जी का मोदी ने प्रदेश निकाला करवा दिया है. बीजेपी आज की मंथरा बन गई है लेकिन अब कांग्रेस का वनवास खत्म हो रहा है. इसलिए इस बार दिवाली नया सवेरा लेकर आएगी.

Advertisement

इस पर विजयवर्गीय ने जवाब दिया, अच्छा कहा आपने. मुझे पार्टी ने सबसे पहले आपके प्रदेश में भेजा आपको निपटाने के लिए. वहां हमने चार सीटों से आगे बढ़ाकर सरकार बनाई.

किसान आंदोलनों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, कुछ आंदोलन क्रिएट किए जाते हैं. सबको समझ आ रहा है कि कौन आंदोलन कर रहा है और कौन करवा रहा है. इस पर सुरजेवाला ने पूछा कि क्या मंदसौर के छह किसान नहीं मारे गए? आपकी सरकार ने एके-47 से प्रदेश के किसानों का सीना छलनी कर दिया.

व्यापमं को घोटाले को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि जिस दिन इसकी जांच होगी, यह देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा. विजयवर्गीय ने कहा कि सुरेजवाला जी आप वकील हैं. क्या आप सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की बात नहीं मानेंगे.

 

Advertisement
Advertisement