मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार रात बैरागढ़ इलाके की सड़क से गुजरने वाले लोग और स्थानीय निवासी उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने पुलिस द्वारा कराई जा रही सामूहिक परेड को देखा. रस्सी का घेरा बनाकर देर रात सड़क पर पुलिस ने करीब 60 लोगों का जुलूस निकाला जो लॉकडाउन के बावजूद बैरागढ़ के एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे.
दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन होता है और इस दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दफ्तर बंद रहते हैं लेकिन पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि बैरागढ़ के एक रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर पार्टी कर रहे हैं.
लॉकडाउन में पार्टी करने वाले आरोपी (Photo: aajtak)
इस पर पुलिस ने कई टीम बनाकर रेस्टोरेंट पर छापा मारा. पुलिस ने देखा कि रेस्टोरेंट का मेन गेट तो बंद है लेकिन अंदर बैठकर कई लोग वहां शराब पीते और खाना खाते दिखे जिसके बाद पुलिस ने सबको इकट्ठा किया और रात को ही सड़क पर ही करीब 60 लोगों का जुलूस निकाला.
एमपी: बदमाश कन्हैया गिरफ्तार, पुलिस ने भरे बाजार निकाला जुलूस, कराई उठक-बैठक
इस दौरान कई युवक अपना चेहरा छिपाते भी नज़र आए. बताया जा रहा है कि पकड़े गए ज्यादातर लोग व्यापारी वर्ग से हैं जो रविवार के लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद होने के कारण इस पार्टी के लिए ही रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुए थे.
पकड़े गए कुछ युवकों ने अपनी ऊंची पहुंच दिखाने की कोशिश की और पुलिस अधिकारियों से उनकी फोन पर बात कराने की कोशिश भी की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और पुलिस सबको थाने लेकर आई. थाने में सभी पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. वहीं रेस्टोरेंट के मैनेजर को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.
मनचलों ने लड़की से की छेड़खानी, ग्रामीणों ने पहनाई जूते-चप्पलों की माला, जमकर पीटा
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल में ही ऐसे ही एक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कई लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया था जो लॉकडाउन के बावजूद रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी के नाम पर एक साथ जमा थे और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.