मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के सरकारी अस्पताल में एक मरीज को जानवरों की बोतल चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है
आदमी को चढ़ाई जानवरों वाली ग्लूकोज बोतल
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में रायसेन जिला
सरकारी अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती मुन्ने भाई पेंटरवाला को इंजेक्शन लगाने के बाद शुक्रवार को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई, तभी मरीज के रिश्तेदार ने देखा कि चढ़ाई गई बोतल पर 'ऑनली फॉर एनिमल' लिखा है
जिसे देखते ही वह चौंक गए उसके बाद वार्ड और अस्पताल में हंगामा मच गया.
मामले की जांच जारी है
रायसेन के एसडीएम उमराव सिंह मरावी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है यह बात सही है
कि मुन्ने भाई को जो ग्लूकेाज की बोतल चढ़ाई गई है वह जानवरों की है उन्होंने कहा कि यह बोतल जिला अस्पताल में कैसे आई और मरीज को कैसे दी गई, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो इसका
जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट-IANS