मुंबई में एनसीपी नेतृत्व ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक और बदलाव का मौका नहीं देंगे. लोगों ने पहले ही अपना मन बना लिया है और इसलिए बदलाव अपरिहार्य है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने 12 जून को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार पर टिप्पणी की. मलिक ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि केंद्र या उत्तर प्रदेश में कैबिनेट में बदलाव हो रहा है.
उन्होंने कहा, ''केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की खबरें काफी तेजी से आ रही हैं. यह प्रधानमंत्री पर निर्भर करता है कि फेरबदल किया जाए या नहीं, योगीजी उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बदलते हैं या नहीं, ऐसा करने का अधिकार उनके पास है, लेकिन इस बार लोगों ने बदलाव लाने का फैसला कर लिया है.''
वहीं, एनसीपी की प्लानिंग के बारे में पूछे जाने पर नवाब मलिक ने कहा कि शरद पवार देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं और उन्होंने यह व्यक्त भी किया है. चुनाव से पहले शरद पवार को बंगाल जाना था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण वह ऐसा नहीं कर सके.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सुर्खियों में है. यूपी से लेकर दिल्ली तक, बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. पहले प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की कई प्रदेश के नेताओं के साथ बैठकें हुईं और फिर उन्होंने बीते दिनों दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कोई अहम बदलाव देखने को मिल सकता है.
वहीं, एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने विश्वास जताया कि देश के सभी विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनसीपी बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने की कोशिश कर रही है.