scorecardresearch
 

आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में बच्ची के लिए पहुंचाया दूध, रेल मंत्री भी हुए मुरीद

आरपीएफ जवान ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक महिला की भूख से रोती बच्ची को दूध का पैकेट पहुंचाया था. जिसके बाद महिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरपीएफ जवान इंदर यादव को धन्यवाद कहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

Advertisement

  • इंदर यादव को किया जाएगा सम्मानित
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर भूखी बच्ची को चलती ट्रेन में दूध पहुंचाने वाले आरपीएफ जवान को सम्मानित करने का ऐलान किया. पीयूष गोयल ने कहा है कि जवान को कैश अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आरपीएफ जवान ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक महिला की भूख से रोती बच्ची को दूध का पैकेट पहुंचाया था. जिसके बाद महिला ने वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर आरपीएफ जवान को धन्यवाद कहा था. इस घटना के एक वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया और आरपीएफ आरक्षक इंदर सिंह यादव को सम्मानित करने का ऐलान किया.

दरअसल, 31 मई को आरपीएफ आरक्षक इंदर सिंह यादव प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात थे. रात करीबन 8:45 बजे बेलगांव से गोरखपुर जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस स्टेशन पर आई. ट्रेन में एक महिला यात्री शरीफ हाशमी जो अपनी 4 साल की छोटी बच्ची और पति हसीन हाशमी के साथ यात्रा कर रही थी, उसने आरपीएफ कॉन्स्टेबल इंदर यादव को कहा कि उसकी बच्ची दूध के लिए रो रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस पर आरक्षक इंदर यादव ने बिना देर किए स्टेशन के बाहर दौड़ लगाई और बाहर दुकान से दूध का पैकेट लेकर आया. जब आरक्षक वापस स्टेशन आया तो ट्रेन चल दी थी. इस पर कॉन्स्टेबल इंदर यादव ने मानवता और साहस का परिचय देते हुए ट्रेन के पीछे दौड़ लगा दी और महिला को दूध का पैकेट सौंप दिया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इसके बाद महिला ने उत्तर प्रदेश के अपने गांव आलमपुर जिला बहराइच पहुंचने के बाद वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया और भूख से रोती बच्ची के लिए दूध लाने पर इंदर यादव का आभार जताया. वहीं आरपीएफ जवान इंदर यादव का मानवता भरा कदम प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया. महिला के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर आरपीएफ जवान इंदर यादव को सम्मानित करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement