प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शौर्य स्मारक के उद्घाटन के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश में ये पीएम मोदी का आठवां दौरा है. पीएम के दौरे को देखते हुए सरकारी दफ्तरों में हाफ डे घोषित किया है. पीएम ने यहां पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए 'शहीदों अमर रहो' का नारा दिया.
पीएम ने कहा कि भारतीय सेना मानवता की बड़ी मिसाल है. लोगों को बचाने के लिए जवान जान खपा देते हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि इस ऐतिहासिक दिन पर यहां हमारे बहादुर सैनिकों को मुझे श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला. श्रीनगर में बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए जवानों ने जान लगाई. सेना ने कभी नहीं सोचा कि ये पत्थर फेंकते हैं. मेरेी सेना की मानवता देखिए. शांति के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा योगदान. हमने विश्व को जीतने में सफलता पाई है.
'कभी जमीन के लिए झगड़ा नहीं किया'
पीएम ने आतंकवाद पर कहा कि आतंकवाद ने भयंकर रूप ले लिया है. पश्चिम एशिया आतंकवाद से घिरा हुआ है. सेना ने यमन में हजारों लोगों को बचाया. हमारी सेना पाकिस्तान के लोगों को भी बचाकर लाई. हमने कभी किसी देश को हड़पने के लिए युद्ध नहीं किया. कभी जमीन के लिए झगड़ा नहीं किया. हमारी सेना मानवता के मूल्यों से कभी पीछे नहीं हटी. सैनिकों ने अपनी जवानी खपा दी. दोनों विश्व युद्धों में हमारी सेना ने योगदान दिया. दो विश्व युद्धों के दौरान 1.5 लाख भारतीय सैनिकों से लड़ाई लड़ी और अपनी जान गंवाई. विश्व को यह कभी नहीं भूलना चाहिए.
सेना का सबसे बड़ा शस्त्र मनोबल है. सेना बोलती नहीं, पराक्रम करती है. वैसे ही हमारे रक्षा मंत्री भी नहीं बोलते. पीएम ने कहा कि पहले मेरे रोज बाल नोचते थे कि मोदी कुछ करता नहीं.
#WATCH Crowd in Bhopal cheers as PM Modi says, "Army doesn't speak, only displays its valour" pic.twitter.com/rAbUlV7rOn
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
'OROP का वादा पूरा किया'
पीएम ने कहा कि हमने वन रैंक, वन पेंशन का वादा पूरा किया. इसे हम चार किश्त में पूरी तरह वितरित कर देंगे. हमारे सैनिकों ने कभी OROP के लिए झगड़ा नहीं किया. पहले हवलदार को 4090 रुपये मिलते थे, अब 7600 रुपया मिलता है. तेजी से सैनिकों की समस्याएं सुलझा रहे हैं. रिटायर फौजियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए. स्किल डेवलेपमेंट सर्टिफिकेट देने की शुरुआत.
'देश में शौर्य की कमी नहीं'
इस मौके पर पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री भी हैं. मनोहर पर्रिकर ने यहां सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि 29 सितंबर को जवानों ने शौर्यता की एक और मिसाल कायम की. शौर्य स्मारक के लिए सरकार का अभिनंदन. देश में शौर्य की कमी नहीं है.
The inauguration is happening at time when our soldiers displayed their extraordinary valour on Sep 29 (#SurgicalStrike): Manohar Parrikar pic.twitter.com/E5SU2v9K2O
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
'हमारे प्रधानमंत्री सुपर मानव'
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सैनिकों की बदौलत हम चैन से सोते है. पूरा देश जवानों का कर्जदार है. सर्जिकल स्ट्राइक पर शिवराज ने कहा कि हमारी सेना आतंकियों को मारकर सुरक्षित लौट आती है. देश के लिए जीना पीएम से सीखें. हमारे प्रधानमंत्री सुपर मानव हैं. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के स्मारक बनाए.
PM Narendra Modi inaugurates 'Shaurya Samarak' in Bhopal pic.twitter.com/Pn5ZtWKV0o
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016