मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर डर का मसला आजतक ने उठाया था. आजतक ने बैतूल से ग्राउंड रिपोर्ट भी दिखाई थी कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर लोगों के मन-मस्तिष्क में किस कदर खौफ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी इसकी चर्चा की और बैतूल के एक गांव के दो लोगों से बात कर वैक्सीन को लेकर न डरने की अपील की.
पीएम मोदी ने उसी भीमपुर ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य गांव के ग्रामीणों से बात की जिस गांव से आजतक ने ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई थी. पीएम मोदी से मन की बात के दौरान भी आदिवासी ग्रामीणों ने ये बताया कि कैसे उनके गांव में वैक्सीन को लेकर भ्रम बना हुआ है. पीएम ने उन्हें वैक्सीन क्यों जरूरी है, इसके बारे में बताया और यह भी कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है.
मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चलिए, हम भी आज एक गांव में चलते हैं और उन्हीं लोगों से बात करते हैं वैक्सीन के बारे में. मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले के डुलारिया गांव चलते हैं. पीएम ने डुलारिया गांव के राजेश से पूछा कि क्या उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. राजेश की ओर से जवाब ना में मिलने के बाद पीएम ने कहा कि देश में 31 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है. मैंने और मेरी माताजी जो करीब सौ साल की है, दोनों ने भी वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है.
प्रधानमंत्री ने वैक्सीन को लेकर अफवाहें दरकिनार कर अपने साथ ही अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की और कहा कि इससे आप खुद को तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही में परिवार और गांव भी खतरे में पड़ सकते हैं. पीएम ने ये भी कहा कि वैक्सीन को लेकर डरने का कोई कारण नहीं है. कोरोना बहुरुपिया बीमारी है. इससे बचाव के लिए सावधानियों का पालन और वैक्सीन, यही दो रास्ते हैं. प्रधानमंत्री को राजेश हिरावे और किशोरीलाल धुर्वे ने बताया कि वैक्सीन लगवाने से बुखार आता है और 3 लोगों की मौत भी हुई है इसलिए वहां पर ऐसा भ्रम बना हुआ था.
प्रधानमंत्री ने राजेश हिरावे से कहा कि आप खुद वैक्सीन लगवाइए और ग्रामीणों के बीच इसको लेकर फैल रहे भ्रम को दूर कीजिए. पीएम ने इसी गांव के किशोरीलाल धुर्वे से भी बात की और उन्होंने भी प्रधानमंत्री को वैक्सीन को लेकर फैल रहे भ्रम की जानकारी दी. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप टीका लगवाइए और लोगों के इस भ्रम को दूर कीजिए. पीएम ने यह भी कहा कि आप ग्रामीणों को समझाइए और कोई न माने तो मेरा नाम लीजिए और कहिए कि हमारी उनसे बात हुई है.
सीएमएचओ बोले- असर हुआ है
बैतूल के सीएमएचओ डॉक्टर एके तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद हमने तुरंत रिव्यू किया और सारे बीएमओ के साथ हमने उसकी लाइन लिस्ट करके सारे गांव में अभियान के तहत वैक्सीनेशन करवाया. उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात में डुलारिया गांव है. भीमपुर ब्लॉक के 33 गांवों में वैक्सीनेशन नहीं हुआ था. पहले यहां वैक्सीनेशन नहीं हुआ था लेकिन अब असर हुआ है. डुलारिया गांव में अब सौ फीसदी वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है.
बहरहाल, मध्य प्रदेश में बीते सात दिन के दौरान रिकॉर्ड वैक्सीनशन हुआ है. 21 जून से लेकर 26 जून तक प्रदेश में कुल मिलाकर 46 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, अब तक पूरे प्रदेश में 1 करोड़ 98 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सरकार का लक्ष्य अक्टूबर तक करीब 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का है.
पीएम ने सरल शब्दों में दूर किया ग्रामीणों का डर
पीएम के कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि डुलारिया गांव के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे. उनके मन में अनेक भ्रम और डर थे जिन्हें पीएम मोदी ने गांव के राजेश हिराने और किशोरी लाल से बात कर सरल शब्दों में दूर कर दिया. पीएम ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. पीएम की प्रेरणा से अब तक 126 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं और बाकी भी वैक्सीनेशन के लिए तैयार हो गए हैं. लक्ष्य के प्रति समर्पित और संकल्पित ऐसे प्रधानमंत्री को पाकर देश धन्य हो गया है. सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को सही अर्थ में जननेता बताया जो जनता को जनकल्याण के रास्ते पर ले जाए.