scorecardresearch
 

MP गजब है! सरकारी टाइल्स के जरिये घर-घर पहुंचेंगे मोदी-शिवराज

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनने वाले मकानों के प्रवेश द्वार पर शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली सेरेमिक टाइल्स आंगतुकों का स्वागत करेंगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी के साथ शिवराज (फाइल)
पीएम मोदी के साथ शिवराज (फाइल)

Advertisement

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनने वाले मकानों के प्रवेश द्वार पर शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली सेरेमिक टाइल्स आंगतुकों का स्वागत करेंगी.

प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सभी स्थानीय निकायों को जारी आदेश में कहा गया है कि पीएमएवाई योजना के तहत बनने वाले मकानों में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान की तस्वीर वाली दो टाइल्स (450 गुणा 600 मिलीमीटर) आवश्यक रूप से लगाई जाएं. इन दो टाइल में से एक किचन में प्लेटफार्म के ऊपर सामने की दीवार पर तथा दूसरी टाइल मकान के मुख्यद्वार के ऊपर लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

आदेश के साथ ही टाइल्स की साइज और डिजाइन भी जारी की गई हैं. इसके अनुसार टाइल्स में सबसे ऊपर 'सबका सपना-घर हो अपना' का स्लोगन लिखा है. स्लोगन के साइड में ऊपर प्रदेश सरकार का लोगो और बीजेपी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के चित्र वाला लोगो है. टाइल्स के बीच में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर है तथा दोनों तस्वीरों के बीच में प्रधानमंत्री आवास योजना लिखा है.

Advertisement

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि पीएमएवाई पर अमल के लिए इस वर्ष 2 जनवरी को हुई बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करते हुए यह आदेश जारी किया गया है. आदेश में नगरीय प्रशासन विभाग में अतिरिक्त आयुक्त मंजू शर्मा के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन सेरेमिक टाइल्स के जरिए हितग्राही को इस योजना के बारे में पता चलेगा, जिसके तहत आवास निर्माण किया गया है.

उन्होंने कहा, 'टाइल्स लगाने का आदेश इस माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया है. इससे हितग्राही और लोगों को मालूम हो सकेगा कि किसी योजना के तहत मकान का निर्माण किया गया है.' हालांकि कांग्रेस के नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. सत्ताधारी दल इससे एक गलत परम्परा स्थापित कर रहा है. गरीबों के लिए जारी योजना में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

दूसरी और बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी इसमें कुछ भी गलत नहीं देखती है तथा पार्टी की इसमें राजनीति करने की कोई भावना नहीं है.

.

Advertisement
Advertisement