काम को अहमियत देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रोटोकॉल की परवाह नहीं करने और अपना काम जारी रखने को कहा.
उन्होंने चौहान से हवाईअड्डे पर उन्हें विदाई देने के लिए आने से मना करते हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मौजूद रहने को कहा. मोदी ने ही इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था.
अपने 30 मिनट का भाषण समाप्त करने के बाद मोदी ने दोबारा माइक पकड़ा और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह प्रोटोकॉल पर ज्यादा जोर नहीं दे. मोदी ने कहा, ‘मैं शिवराज चौहान को सालों से जानता हूं. प्रोटोकॉल कहता है वह हवाईअड्डा आएं लेकिन मैं उनसे कह रहा हूं कि यहां रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है.’
हालांकि चौहान ने जोर दिया कि वह कम-से-कम मोदी को कार तक छोड़ने जाएंगे और उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उनके साथ हवाईअड्डे तक जाएंगी.
अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि यह ऐसा कार्यक्रम है जहां वह स्वयं पूरे दिन रहना चाहते लेकिन अन्य व्यस्तताओं के कारण वह ऐसा करने में असमर्थ हैं. वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में अंबानी बंधुओं (मुकेश और अनिल) गौतम अदाणी व टाटा समूह के साइरस मिस्त्री समेत नामी उद्योगपति मौजूद थे.