प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक खास सौगात देने जा रहे हैं. यह मौका इसलिए खास है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार कोई मालवाहक जहाज अंतर्देशीय जलमार्ग से माल की ढुलाई करते हुए वाराणसी पहुंचेगा और इसी के साथ पीएम मोदी काशी में बने बहुपक्षीय टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
दरअसल 12 नवंबर को पहली बार राष्ट्रीय जलमार्ग (एनडब्ल्यू)-1 यानी वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग से कोलकाता से चले एमवी आरएन टैगोर पोत खाद्य पदार्थों एवं स्नैक्स से भरे 16 कंटेनर के साथ वाराणसी पहुंचेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के रामनगर में बने बहुपक्षीय टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.
इसे पढ़ें: काशी को मिला लक्जरी क्रूज, गंगा आरती के साथ घाटों के भी होंगे दर्शन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, "भारत में यह इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर होनी चाहिए. आजादी के बाद पहली बार अंतर्देशीय जलमार्ग पर कोई जहाज चल रहा है. पेप्सिको के 16 कंटेनर के साथ एमवी आरएन टैगोर पोत गंगा के रास्ते कोलकाता से वाराणसी की ओर बढ़ रहा है. इतनी बड़ी उपलब्धि!"
This should have been the biggest news of the week in India. For the first time since independence, a container is moving on inland vessel. PepsiCo is moving 16 containers from Kolkata to Varanasi on vessel MV RN Tagore, over river Ganga. Such a huge accomplishment!#SagarMala
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 3, 2018
गडकरी ने ट्वीट में आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी अंतर्देशीय जलमार्ग पर सफर करने वाले पहले जहाज को राष्ट्रीय जलमार्ग (एनडब्ल्यू)-1 वाराणसी के गंगा तट पर बने बहुपक्षीय टर्मिनल पर 12 नवंबर को रिसीव करेंगे और यह टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
https://t.co/v56iKbJtYX Sri @narendramodi ji to recieve the container vessel traveled for the first time on Inland waterways NW1 Ganga at Varanasi on 12th Nov at newly developed Multimodel Terminal and shall dedicate the terminal to nation. pic.twitter.com/80TyY7iaqL
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 3, 2018
इस टर्मिनल के साथ ही पीएम मोदी काशी की जनता को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से वाराणसी तक बने नेशनल हाईवे और वाराणसी रिंग रोड का भी लोकार्पण करेंगे इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट में लिखा रिकॉर्ड समय में तैयार बाबतपुर एयपोर्ट से वाराणसी नेशनल हाईवे और वाराणसी रिंग रोड को भी समर्पित करेंगे.
Completed in record time. Shall also dedicate to nation Babatpur Airport to Varanasi National Highway and Varanasi Ring Road.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 3, 2018
आपको बता दें कि गंगा पर वाराणसी से हल्दिया के बीच शुरू होने वाली जल परिवहन योजना में वाराणसी को कार्गो हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए रामनगर में बहुपक्षीय टर्मिनल बनकर तैयार है जिसे अब कार्गो हब के तौर पर विस्तार दिया गया है. इस टर्मिनल में कार्गो के अलावा कोल्ड स्टोरेज, बेवरेज हाउस और पैकिंग की सुविधा होगी. जिससे देश के कोने कोने से उत्पाद रेल, रोड और जलमार्ग से काशी पहुंचेंगे.