मध्य प्रदेश के इंदौर में कल यानि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोहरा समाज के वाअज़ में शामिल होंगे. पीएम मोदी के दौरे के चलते इंदौर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पुलिस के 3500 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे.
मालूम हो कि दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला बुधवार से सैफी नगर मस्जिद में 9 दिनी वाअज़ फरमाएंगे. वाअज़ सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी.
पहली बार बोहरा समाज के वाअज में शामिल होगा कोई पीएम...
बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री बोहरा समाज की वाअज़ में शामिल होंगे. इसके पहले आज तक कोई पीएम मोहर्रम की वाअज़ के लिए शामिल नहीं हुआ है.
कैसा होगा मोदी का कार्यक्रम....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर एयरपोर्ट पर आने के बाद सड़क मार्ग के जरिये सैफी मस्जिद पहुंचेंगे. उनका काफिला एयरपोर्ट से कालानी नगर, रामचंद्र नगर चौराहा, बड़ा गणपति, राज मोहल्ला चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्ट्रेट, फल्सीकर, मणिकबाज ब्रिज होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा से होते हुए सैफी नगर मस्जिद पहुंचेगा.
सांघी मैदान में लोगों को करेंगे संबोधित...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना की वाअज में शामिल होने के बाद सांघी मैदान जाएंगे. यहां वो लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.