प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खंडवा में श्री सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट के दो यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान ऊर्जा की महत्ता पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंसान को ऊर्जा से वंचित करना मानवता को पीछे धकेलने के बराबर है. मोदी ने पावर प्लांट के लिए मध्यप्रदेश सरकार को शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कोयला घोटाला मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पहले एक परिवार तय करता था किसे क्या मिले.
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा-
01:35 PM: हमारी सरकार गांवों का विकास चाहती है.
01:34 PM: इन सब के लिए जमीन चाहिए, लेकिन पिछली सरकार ने ऐसा कानून बनाया कि जमीन ही नहीं मिले.
01:33 PM: किसान को घर चाहिए. बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल चाहिए.
01:32 PM: गांव के अंदर सड़क होनी चाहिए.
01:30 PM: किसान को एक तीसरी दृष्टि होती है.
01:29 PM: इन दिनों किसानों को भड़काया जा रहा है.
01:28 PM: पहली बार देश का बजट आम आदमी के लिए गरीबों के लिए बना है.
01:27 PM: किसनों को पेंशन मिलना चाहिए.
01:26 PM: मैं पाई-पाई का हिसाब रखूंगा.
01:25 PM: मैंने पहले ही कहा था मैं दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार की हैसियत से बैठा हूं.
01:24 PM: सिर्फ मध्य प्रदेश की 4 खदानों की नीलामी से 40 हजार करोड़ रुपया आएगा.
01:23 PM: 204 में से अभी सिर्फ 19 की बोली लगी है, जिसमें से करीब 1 लाख 10 हजार करोड़ की बोली लग चुकी है.
01:22 PM: हमने 100 दिन के भीतर ऑक्शन का निर्णय किया.
01:21 PM: 204 कोयले की खदान कैसे दी गई थी. दिल्ली में एक घर से कागज की चिट निकलती थी.
01:20 PM: देश में भ्रष्टाचार का खात्मा जरूरी है.
01:19 PM: मध्यप्रदेश में जल्द बिजली की कमी खत्म होगी.
01:17 PM: मध्यप्रदेश सस्ती ऊर्जा के उत्पादन का उदाहरण बनेगा.
01:15 PM: ऊर्जा का विकास में अहम योगदान है.
01:11 PM: बिजली बचाएंगे तो आने वाली पीढ़ी के काम आएगा.
01:09 PM: बिजली बचाना बहुत जरूरी है.
01:05 PM: ऊर्जा के बिना जीवन में बदलाव संभव नहीं.