कोरोना वायरस संकट के बीच लॉकडाउन के कारण छोटे कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से आत्मनिर्भर वेंडर स्कीम लागू की गई. मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संवाद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ दो महीने के अंदर एक लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को योजना का लाभ दिया गया. वहीं कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद साढ़े चार लाख लोगों को पहचान पत्र और सर्टिफिकेट दिए गए. प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य राज्यों को भी मध्य प्रदेश से सीख लेने की सलाह दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में जब भी कोई बड़ा संकट आता है, महामारी आती है, उसका सबसे पहला और बड़ा प्रभाव गरीबों पर पड़ता है. गरीब को रोजगार का संकट होता है, उसकी जमा-पूंजी का संकट होता है. कोरोना की महामारी, ये सब विपदाएं अपने साथ लेकर आई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान बाहर रोजगार करने वाले श्रमिकों को अपने गांव लौटना पड़ा. इसलिए कोरोना महामारी के दौरान पहले से ही सरकार और देश का प्रयास गरीब की दिक्कतों को कम करने का रहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाखों लोगों को रोजगार दिया गया.
पीएम मोदी ने इंदौर के छगनलाल से बात की. झाड़ू बनाने का काम करने वाले पीएम मोदी ने उनके काम के बारे में पूछा. PM ने पूछा कि क्या आपको सरकार की ओर से सिलेंडर और अन्य योजनाओं का लाभ मिला, जिसपर झाड़ू वाले ने कहा कि सरकार की ओर से घर मिला और चूल्हा बनाने को मिला.
पीएम ने इस दौरान एक और स्ट्रीट वेंडर्स से पूछा कि अगर वो ग्वालियर आएंगे तो टिक्की खाने को मिलेगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान आयुष्मान भारत का लाभ लेने वाले कुछ लोगों से भी बात की.
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी अगुवाई में देश ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज हुई है और इस दौरान गरीबों के लिए कई बेहतरीन योजनाओं को लागू किया गया.
स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना काफी लाभकारी साबित हो रही है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2020
इसे न केवल सहज-सुलभ बनाया गया है, बल्कि इसमें उनकी हर सुविधा का ध्यान भी रखा गया है। #AatmaNirbharVendor pic.twitter.com/MOBwRmaNGJ
संवाद से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस योजना के बारे में जानकारी भी दी. जिसके जरिए स्ट्रीट वेंडर्स को आसानी से लोन मिल सकता है.