बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक ओर इंदौर को बेस्ट सिटी का इनाम दे रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर की पुलिस 'सिंघम' के किरदार में दिख रही है. इंदौर में दिनदहाड़े हो रहे अपराधों पर काबू पाने के लिए शहर की पुलिस कानून जेब में और डंडा हाथ में लिए एक बार फिर चश्मा लगाकर सड़कों पर है. किसी को घर से निकाल कर तो किसी को सोते से उठा कर, सड़कों पर डंडे से न्याय कर रही है. इंदौर में अक्सर पुलिस 'गुंडा अभियान' नाम से एक मुहिम चलती है. बढ़ते अपराध को लेकर जब भी मीडिया में पुलिस की किरकिरी होती है, तो गुंडा अभियान सड़कों पर नजर आता है. इस अभियान में पुलिस वो सब करती है, जो नामचीन गुंडे भी नहीं करते. वह भी डंके की चोट पर, मीडिया के कैमरे के सामने.
शहर के इन छुटभैये अपराधियों को नेताओं का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, वहीं पुलिस इनपर डंडे बरसा रही है. हैरानी की बात यह है कि पुलिस टीम के सामने से एक बाइक निकलती है जिसमे कोई शख्स अवैध शराब लेकर जा रहा है और वह अचानक पुलिस के सामने अपनी बाइक छोड़ कर भागता है और पुलिस उसे पकड़ भी लेती है. ऐसा लगता है कि सब कुछ प्लान के हिसाब से एक खास कैमरे के सामने किया गया हो.
पुलिस जब गुंडा अभियान के तहत हिम्मत नगर पहुंची तो वहां दो गुंडे जितेन्द्र और बिट्टू बाइक पर दो पेटी अवैध शराब ले जाते मिले. लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस को सामने देखा बाइक और शराब को मौके पर ही छोड़कर भागने लगे. इस दौरान गुंडों की शराब वहीं बिखर गई और भागते समय जितेन्द्र पकड़ा गया जबकि बिट्टू भागने में सफल रहा.
इसके आलावा किराने की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने वाले विक्की नामक बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ा और उसकी दुकान के सामने स्थित उसके घर की छत पर पेड़ से चढ़ कर शराब उतारी. शहर के परदेशी पुरा थाना क्षेत्र में छुटभैये गुंडों की सरे राह पिटाई की गई
एक पुलिसवाले का कहना है, 'सीनियर अधिकारियों ने हमें फोन किया था. इसके तहत हमने गुंडा अभियान चलाया था. इसमें हमें अच्छी सफलता मिली है, हमें एक फरार मुलजिम भी मिला. इसके बाद हमने मोटर साइकिल पर दो लोगों को पकड़ा है.