scorecardresearch
 

सूखे से हाहाकार, नहर पर पुलिस का पहरा

फसल को सूखते देख किसानों ने नहर से पानी लूटना शुरू कर दिया. हालात को काबू में करने के लिए नहरों पर सशस्त्र बल तैनात किया है.

Advertisement
X
पुलिस बाइक और मोबाइल वाहन से नहर की पेट्रोलिंग कर रही है
पुलिस बाइक और मोबाइल वाहन से नहर की पेट्रोलिंग कर रही है

Advertisement

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में हरित क्रांति लाने वाले तवा बांध में पानी कम होने की वजह से इलाके में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. किसानों को मूंग फसल के लिए नहरों से पानी नहीं मिल रहा है. नहर प्रशासन की ओर से कुछ पानी छोड़ा गया जो नहर के करीब के खेतों तक ही रह गया. जिसके बाद फसल को सूखते देख किसानों ने नहर से पानी लूटना शुरू कर दिया. हालात को काबू में करने के लिए नहरों पर सशस्त्र बल तैनात किया है.

सूखे की वजह से पानी पर पहरा
दरअसल पिछले हफ्ते सिवनी मालवा की मिसरोद माइनर पर रात में कुछ किसानों ने धावा बोल दिया. किसानों ने छोटी माइनर के गेट खोलकर पानी चालू कर दिया. डोलरिया माइनर पर भी पानी लूट लिया गया. पानी की लूट की रिपोर्ट जल संसाधन विभाग ने सरकार को भेजी. जिसके बाद नहर पर पहरा लगा दिया गया है. सिवनी मालवा से गुजरने वाली नहर के 40 किलोमीटर इलाके में पुलिस बल तैनात है. पुलिस बाइक और मोबाइल वाहन से भी नहर की पेट्रोलिंग कर रही है.

Advertisement

किसानों में दहशत
वहीं दबाव डालकर पानी लेने की वजह से कुछ किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करने का ऐलान किया गया है. जिससे किसान दहशत में हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि तवा डैम में पानी कम होने की वजह से सुरक्षा बल डैम पर तैनात करने का फैसला लिया गया है. ये कदम किसानों की भलाई के लिए ही उठाया गया है.

Advertisement
Advertisement