scorecardresearch
 

शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में दलित महिला की संदिग्ध मौत पर राजनीति

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के गांव तालपुरा की दलित महिला की खुदकुशी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार 18 जुलाई की शाम तालपुरा की रहवे वाली दुर्गाबाई ने अपने 6 महीने के बेटे के साथ आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के गांव तालपुरा की दलित महिला की खुदकुशी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार 18 जुलाई की शाम तालपुरा की रहवे वाली दुर्गाबाई ने अपने 6 महीने के बेटे के साथ आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी.

कांग्रेस को गिरफ्तारी को बताया गलत
महिला का बेटा दिल में छेद की बीमारी से पीड़ित था. शुरुआती जांच में बात निकलकर सामने आई कि महिला के पास अपने बेटे के इलाज के लिए पैसे नहीं थे, इस कारण वह परेशान थी. लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब महिला के पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि मामला मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का है तो कांग्रेस ने इसे हाथों हाथ लेते हुए गिरफ्तारी को गलत बताया.

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी तो इसे दलितों का उत्पीड़न बताते हुए शनिवार को तालपुरा गांव में पीड़ितों के घर जा पहुंचे. विधायक जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी कार्यकर्ताओं की फौज के साथ शनिवार को तालपुरा दुर्पगाबाई के ससुराल पहुंचे और परिवारवालों से बात की. बातचीत के दौरान परिवारवालों ने बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट दिखाई और बताया कि उसको कई जगहों पर दिखाया गया लेकिन राहत नहीं मिली जिसके बाद उसकी मां दुर्गाबाई ने 18 जुलाई को बच्चे के साथ खुद को भी आग के हवाले कर दिया. दुर्गाबाई के ससुरालवालों ने किसी भी तरह की दहेज प्रताड़ना से इनकार किया है.

आत्महत्या को गलत रंग दे रहा है प्रशासन
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का आरोप है कि दुर्गाबाई ने गरीबी और बच्चे के इलाज ना होने के चलते खुदकुशी की. लेकिन क्योंकि ये घटना सीएम शिवराज के विधानसभा की थी लिहाजा पुलिस ने मामले को अलग रंग देकर सीएम की छवि को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए पति और सास को गिरफ्तार कर लिया. जीतू ने इसे दलित उत्पीड़न करार दिया है. जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह से सवाल भी पूछा है कि वो अब तक उनकी विधानसभा में पड़ने वाले इस गांव में क्यों नहीं आए.

Advertisement

मायके वालों के बयान पर हुई गिरफ्तारी
बुधनी प्रशासन के मुताबिक दुर्गाबाई के मायके वालों ने उसके ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था, जिसके बाद ही पति और सास को गिरफ्तार किया गया. हालांकि खुद एसडीएम मानते हैं कि दुर्गाबाई के बेटे के दिल में छेद था. एसडीएम प्रजेश सक्सेना ने कहा कि महिला अपने बच्चे के इलाज के लिए बुदनी आई थी जिसके बाद तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे होशंगाबाद में भर्ती भी कराया गया था.

कुल मिलाकर ये मामला बेहद पेचीदा हो चुका है और क्योंकि मामला हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट से जुड़ा है तो कांग्रेस ने इसपर राजनीतिक रोटी सेंकने में देर भी नहीं लगाई. फिलहाल कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है कि वो इस मामले को विधानसभी में भी उठाएंगे.

Advertisement
Advertisement