मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भले ही घोषणा की है कि नागरिकता संशोधन कानून उनके राज्य में लागू नहीं किया जाएगा लेकिन बीजेपी का मानना है कि इस कानून को मध्य प्रदेश सरकार को लागू करना ही पड़ेगा. इसी के मद्देनजर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर रविवार सुबह अपनी सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच पहुंची और उनको नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक किया.
कानून का विरोध संवैधानिक अपराध
बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोगों को CAA के बारे में लिखित जानकारी वाले पम्पलेट भी बांटे और उनसे कहा कि भारत देश के नागरिकों को इससे डरने की जरूरत नहीं है.
इस दौरान 'आजतक' से बात करते हुए सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि जब संसद के दोनों सदनों से पारित होने और महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद ये कानून बन गया है तो इसे देशभर में लागू करने से कौन रोक सकता है. हालांकि, उन्होंने ये माना कि इस कानून को लेकर लोगों के मन में शंकाएं हैं लेकिन ये शंका कांग्रेस और वामपंथी मिलकर फैला रहे हैं.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस और वामपंथियों को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि इस कानून का विरोध करना संवैधानिक अपराध है.
वामपंथी घुसपैठियों के समर्थक
आजतक से बात करते हुए सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस देश के वामपंथी और अन्य दल घुसपैठियों के समर्थक हैं जो देश के लिए घातक है. अभी जो हिंसा हुई उसमें भी कांग्रेस और वामपंथियों का हाथ है जो नहीं चाहते देश का हित हो.