scorecardresearch
 

भोपाल: सांसद आवास में आई गरीब बेटियों की बारात, प्रज्ञा ठाकुर ने उठाया पूरा खर्च

बुधवार को सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने सरकारी आवास में तंगहाली से परेशान एक परिवार की बेटियों की शादी करवाई और उन्हें विदा किया. इस दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कपड़े, बर्तन, शादी का जोड़ा और दोनों दूल्हों के लिए अंगूठी गिफ्ट की.

Advertisement
X
भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर शादी समारोह में (फोटो- आजतक)
भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर शादी समारोह में (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजदूर मां-बाप ने प्रज्ञा ठाकुर से की थी अपील
  • लॉकडाउन के कारण पैसे नहीं थे परिवार के पास
  • भोपाल की सांसद ने धूमधाम से करवाई शादी

अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गरीबी से परेशान एक मां बाप की दो बेटियों की शादी कराई है. 

Advertisement

बुधवार को सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने सरकारी आवास में तंगहाली से परेशान एक परिवार की बेटियों के हाथ पीले कर, उनकी शादी करवाई, उन्हें विदा किया. इस दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कपड़े, बर्तन, शादी का जोड़ा और दोनों दूल्हों के लिए अंगूठी खुद पसंद करके उन्हें गिफ्ट की. इस दौरान सरकारी आवास को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया. शाम 7 बजे उज्जैन से दूल्हे बारात लेकर सांसद आवास पहुंचे और शादी रचाई.

साध्वी प्रज्ञा के फिर बिगड़े बोल, शहीद हेमंत करकरे को देशभक्त मानने से किया इनकार

दरअसल, राजधानी भोपाल के टीला रामपुरा में रहने वाले नर्मदा प्रसाद मिश्रा अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर घर का गुजारा करते हैं. नर्मदा प्रसाद की दो बेटियां हैं चंचल और संध्या. दोनों बेटियों का रिश्ता उज्जैन के नानूखेड़ा गांव में एक किसान परिवार के बेटों से तय हुआ लेकिन लॉकडाउन में काम धंधा चौपट होने की वजह से घर चलाना भी मुश्किल था. ऐसे में शादी के लिए रुपयों की जुगाड़ परिवार कैसे करता?

Advertisement

एक दिन नर्मदा प्रसाद अपनी पत्नी को लेकर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सरकारी आवास पहुंचे और बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद मांगी. इस पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने खुद दोनों लड़कियों के विवाह का जिम्मा उठाने का भरोसा दिया और शादी का पूरा खर्चा भी खुद करने की सहमति दी. 

बेटियों के पिता ने किया सांसद का धन्यवाद

दोनों बेटियों के मजदूर पिता ने सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटियों की शादी इतनी धूमधाम से होगी. वहीं दुल्हन बनी दोनों बेटियों संध्या और चंचल ने कहा कि सांसद दीदी ने हमारी शादी करा कर जो एहसान किया है उसका बदला हम कभी नहीं चुका पाएंगे. 

'मुझे खुशी है कि गरीब के काम आ सकी': प्रज्ञा ठाकुर

नर्मदा प्रसाद की दोनों बेटियों की शादी करवाने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 'मुझे आज बहुत खुशी हो रही है. मैंने पूरे मन से बेटियों को ससम्मान विदा किया है, यह काम मेरे द्वारा किया जाए ऐसी ईश्वर की इच्छा थी और आगे भी मैं जरूरतमंदों की मदद करती रहूंगी'. 

 

Advertisement
Advertisement