मध्य प्रदेश में एक मंदिर के पुजारी ने भूत भगाने के बहाने उसके पति को घर से दूर भेजकर बलात्कार किया. मामले की शिकायत भोपाल के निशातपुरा थाने में दर्ज की गई है. आरोपी को पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई है.
खबर के मुताबिक 34 वर्षीय महिला पिछले चार साल से सिंग्राचोली मंदिर जाती थी. एक महीने पहले मंदिर के पुजारी संतोष कुमार कौशिक ने उसे कहा कि उस पर बुरी आत्माओं का साया है और इसे विशेष पूजा से ही दूर किया जा सकता है. पुजारी ने कहा कि इस विशेष पूजा को वह खुद करेगा.
इसी पूजा को करने के लिए पुजारी महिला के घर गया और उसके पति को घर से बाहर चले जाने को कहा. अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि पूजा के दौरान पुजारी ने उसे बेहोश किया और जब उसे होश आया तो वह निर्वस्त्र थी और उसके निजी अंगों में दर्द था. पुजारी ने महिला को धमकाया और किसी को भी कुछ बताने से मना किया.
पति के घर लौटने के बाद महिला ने पूरी घटना की जानकारी दी. पति ने महिला के साथ थाने गया और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.