भोपाल में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन 10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस मौके पर देश और दुनिया के बड़े- बड़े साहित्यकारों के अलावा जम्मू और गोवा के राज्यपाल भी शामिल होंगे. भोपाल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विश्व हिन्दी सम्मलेन की तैयारियों का जायजा लिया.
कांग्रेस का कहना है कि इस कार्यक्रम के बहाने केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी की ब्रांडिंग कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव को निमंत्रण नहीं भेजा गया है क्योंकि वो व्यापम के आरोपी थे. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी से मिलने समय मांगा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि कार्यक्रम के बेहतर प्रबंध किए गए हैं. वहीं विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कई सालों के बाद ऐसा आयोजन हो रहा है और इससे हिंदी के विस्तार और प्रचार में काफी मदद मिलेगी.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के गवर्नर का नाम शामिल किया गया है क्योंकि वो व्यापम घोटाले के आरोपी थे. मिश्रा ने कहा कि फिर राज्य के मुख्यमंत्री क्यों शामिल हो रहें.