प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को उनके जन्मस्थान महू पहुंचे. पीएम ने यहां अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे.
इस मौके पर पीएम ने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें उस जमीन पर आकर अंबेडकर को सलाम करने का मौका मिला, जहां उन्होंने जन्म लिया था. पीएम ने कहा, 'बाबा साहेब अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं थे, वो एक संकल्प का नाम थे.' मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर समाज में अन्याय के खिलाफ लड़े. दलितों को सम्मान दिलाने के लिए बाबा साहेब कभी अपने रास्तों से विचलित नहीं हुए. उनकी राह पर चलने से कोई भी मंजिल तक पहुंच सकता है.
गांव के विकास के बिना देश का विकास नहीं
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांव की नींव मजबूत करनी होगी, तभी देश में विकास की इमारत खड़ी होगी. बड़े शहरों से देश का विकास नहीं होने वाला. इस साल का पूरा बजट हमारे किसानों और गांवों को समर्पित है. आज जिस गांव में बिजली आई है, वहां खुशी में नाच-गाने चल रहे हैं. ग्रामीण विद्युतीकरण की दिशा में किए गए प्रयासों को बहुत पारदर्शी रूप से किया गया. गर्व ऐप से गांवों में बिजली की जानकारी मिलेगी.
PM Modi visited Dr. BR Ambedkar's memorial at latter's birthplace in Mhow, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/QsLXiOZitC
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
आजादी के दशकों बाद भी 18 हजार गांवों में बिजली नहीं
पीएम ने कहा कि 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 'ग्राम उदय से भारत उदय' आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'ये महान अफसोस की बात है कि आजादी के दशकों बाद भी हमारे देश के 18000 गांवों में विद्युतीकरण नहीं किया गया.' पीएम ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक विस्तृत रोड मैप तैयार करने के लिए शिवराज चौहान जी को बधाई देता हूं. छह दशकों से गरीब-गरीब करने वालों ने गरीबों के लिए क्या किया?
कांग्रेस पर पीएम ने साधा निशाना
पीएम ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष खासकर कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 60 साल तक आपकी सरकार रही और आपने कुछ नहीं किया. आज जब हम कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको परेशानी हो रही है. परेशान होने के बजाय आपको सोचना चाहिए कि आखिर आपने कुछ क्या क्यों नहीं?
Aaj hum kar rahe hain toh aapko pareshaani ho rahi hai? Pashchyataap hona chahiye ki aapne kiya kyun nahi: PM pic.twitter.com/5DtHxezTb5
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
भारतीय अर्थव्यवस्था की पीएम ने की तारीफ
भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ओर जहां दुनिया आर्थिक संकट झेल रही है वहीं भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है. जिसकी तारीफ दुनिया के तमाम बड़े देश कर रहे हैं.
भाषण से पहले शिवराज ने बोला- भारत माता की जय
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'भारत माता की जय' बोलकर अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि एमपी में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों का पहली क्लास से पीएचडी तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के काम पर '10 साल बेमिसाल' किताब भी लॉन्च की.
2008 में हुआ था स्मारक का लोकार्पण
बता दें कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में स्थापित स्मारक में वर्ष 2007 से सामाजिक कुंभ की शुरुआत हुई थी. इस स्मारक का 14 अप्रैल, 2008 को लोकार्पण किया गया था. यह स्मारक मकराना के सफेद संगमरमर और मेंगलुरु के ग्रेनाइट से निर्मित है और इस स्मारक को देखने से बौद्ध धर्म के विश्व प्रसिद्ध सांची स्मारक की झलक मिलती है.