मकान बेचने के लिए बिल्डर क्या-क्या नहीं करते लेकिन भोपाल में बिल्डरों ने जो किया उसने सबको हैरान कर दिया है.
विज्ञापन में लगाया पीएम और सीएम का फोटो
मध्य प्रदेश में एक अखबार में छपे विज्ञापन को लेकर बवाल मच गया है. दरअसल भोपाल में बिल्डरों ने मकान बेचने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया जिसने सरकार से लेकर भोपाल नगर निगम तक सबको कटघरे में खड़ा कर दिया है.
प्राइवेट बिल्डरों ने अखबार में दिए इश्तेहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ मध्य प्रदेश की नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह और भोपाल के महापौर के फोटो छापे हैं.
प्रशासन ने दिखाई सख्ती
भोपाल में बिल्डरों के इस कारनामे के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री ने सख्त रुख अपना लिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो बिल्डरों ने आम आदमी को रिझाने के लिए लगाए हैं. जिसकी वैधानिक कार्रवाई की
जाएगी.