scorecardresearch
 

MP: नेपाल की दो छात्राओं को स्कूल ने निकाला, PMO में शिकायत के बाद एक्शन

मध्य प्रदेश के धार जिले में नेपाल की रहने वाली दो छात्राओं को एक निजी स्कूल से निष्कासित करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीएमओ में शिकायत की गई है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल में नेपाली कहा जाता था.

Advertisement
X
नेपाल की दो छात्राओं को स्कूल से निकालने पर PMO में की शिकायत
नेपाल की दो छात्राओं को स्कूल से निकालने पर PMO में की शिकायत

Advertisement

  • मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित एक निजी स्कूल का मामला
  • स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों छात्राओं को ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे दिया

मध्य प्रदेश के धार जिले में नेपाल की रहने वाली 2 छात्राओं को एक निजी स्कूल से निष्कासित करने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीएमओ में शिकायत की गई है. जिसके बाद स्कूल के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. दोनों छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल में नेपाली कहा जाता था.

जिला शिक्षा अधिकारी मंगेश व्यास के मुताबिक दोनों लड़कियों की शिकायत के बाद स्कूल के खिलाफ जांच शुरू की गई है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें स्कूल में नेपाली कहकर बुलाया जाता था. उन्होंने ये बात अपने पिता को बताई, जिसके बाद वह स्कूल मैनेजमेंट से मिलने चले गए. इस दौरान वहां उनकी कुछ बहस हो गई थी. व्यास के मुताबिक इसके बाद स्कूल ने दोनों छात्राओं को ट्रांसफर सर्टिफिकेट पकड़ा दिया था.

Advertisement

छात्राओं के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटियों को उनके मूल स्थान के कारण स्कूल से दूर किया गया है. उन्होंने कहा, 'मेरी बेटियों ने मुझे बताया था कि उन्हें स्कूल में नेपाली कहकर चिढ़ाया जाता था. जिसके बाद मैं स्कूल शिकायत लेकर पहुंचा था. मेरी तीसरी बेटी भी उसी स्कूल पढ़ती है लेकिन स्कूल मैनजमेट ने मेरी बात नहीं सुनी और दो बेटियों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी कर दिए.'

इधर, स्कूल के प्रिंसिपल ने ऐसे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि दोनों छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि उनके पिता गुस्से में स्कूल आए और एक शिक्षक पर हमला किया.

Advertisement
Advertisement