लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बॉलीवुड स्टार्स और बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर तरह- तरह की बातें हो रही हैं. इसी कड़ी में भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर प्रियंका वाड्रा का नाम सामने आया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तो प्रियंका को भोपाल से चुनाव लड़ने की मांग करते हुए होर्डिंग्स तक लगा दिए हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या प्रियंका भोपाल से वाकई लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं?
दरअसल, प्रियंका को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़वाने वाले पोस्टर में यह लिखा गया है कि 'परम आदरणीय प्रियंका गांधी जी को भोपाल लोकसभा से उम्मीदवार बनाया जाए.' साथ ही इस पोस्टर में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी के भी फोटो लगाए गए हैं. हालांकि, अब तक कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
करीना कपूर को लेकर उठी थी चुनाव लड़वाने की मांग...
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर की भी भोपाल से चुनाव लड़ने की बातें सामने आई थी. कई पार्षदों ने पार्टी आलाकमान से यह मांग की थी कि करीना कपूर को भोपाल से लोकसभा चुनाव में खड़ा किया जाए. हालांकि, करीना कपूर ने चुनाव लड़ने की बात को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी करीना कपूर? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
सलमान खान को लेकर भी उड़ी थी अफवाएं...
भोपाल के अलावा इंदौर से बॉलीवुड स्टार सलमान खान को चुनाव लड़ाने की मांग उठी थी. कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव ने कहा था कि सलमान को इंदौर से लोकसभा में चुनाव लड़वाना चाहिए क्योंकि वो इंदौर से हैं और उनका जन्म यहीं हुआ है.