scorecardresearch
 

पुलवामा हमलाः भोपाल में कश्मीरी छात्रों की आपत्तिजनक पोस्ट, कॉलेज ने किया निष्कासित

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज में कश्मीर मूल के छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के बाद कॉलेज ने 2 छात्रों को ना केवल कॉलेज से निष्कासित कर दिया बल्कि दोनों छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई जगहों से आपत्तिजनक बयान देने या फिर पोस्ट करने का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है. देहरादून, अलीगढ़, गुरुग्राम और मऊ के अलावा अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कुछ लोगों ने इस हमले को सही ठहराया. हालांकि भोपाल में मामला सामने आते ही कॉलेज ने त्वरित एक्शन लेते हुए दोषी छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है.

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज में कश्मीर मूल के छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के बाद कॉलेज ने 2 छात्रों को ना केवल कॉलेज से निष्कासित कर दिया बल्कि दोनों छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी कर दी है. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी आरआर शुक्ला ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई थी कि कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज में कुछ कश्मीरी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement

जांच अधिकारी आरआर शुक्ला ने बताया कि शिकायत के मिलने के बाद पुलिस की टीम जब कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज पहुंची तो जानकारी मिली कि जिन छात्रों की शिकायत की गई है, उन्हें कॉलेज प्रबंधन पहले ही निष्कासित कर चुका है और कश्मीरी छात्र उससे 2 दिन पहले से ही कॉलेज भी नहीं आ रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक उनके पास कॉलेज प्रबंधन की तरफ से खालिद बशीर और आबिद मोहम्मद नाम के दो कश्मीरी छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है जिसमें बताया गया है कि इन दोनों छात्रों ने व्हाट्सएप और फेसबुक पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट की है.

कुशाभाऊ ठाकरे कॉलेज की प्रिंसिपल द्वारा दी गई इस शिकायत के साथ ही सोशल मीडिया में इन छात्रों द्वारा की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट की कॉपी भी पुलिस को दी गई है. इस शिकायत की एक कॉपी हबीबगंज सीएसपी को भी भेजी गई है.

शिकायत के बाद पुलिस ने इन छात्रों के घर पर जाकर भी जानकारी लेनी चाही तो ये वहां नहीं मिले और अब फिलहाल पुलिस साइबर सेल के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है.

हमले के बाद तनावपूर्ण बने माहौल के बीच देहरादून में पढ़ने वाले 190 कश्मीरी छात्र-छात्राओं को कश्मीर रवाना कर दिया गया है. मंगलवार रात कश्मीर से पीडीपी नेताओं के साथ 2 बसों में करीब 110 छात्र-छात्राओं का जत्था कश्मीर के लिए रवाना हो गया तो इससे पहले करीब 80 छात्र-छात्राएं मंगलवार की दोपहर ही कश्मीर के लिए रवाना हो गए. 

Advertisement
Advertisement