गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘बिग जीरो’ आंकते हुए भाजपा ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता सपने में भी मोदी के नाम से खौफ खाते हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मोदी के आगे राहुल बिग जीरो हैं. कांग्रेस नेताओं में मोदी के प्रति भय व्याप्त है. उन्हें सपने में भी मोदी के नाम से डर लगता है.’
बहरहाल, जब उनसे पूछा गया कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी के नाम की घोषणा पर उनकी पार्टी में इतना असमंजस क्यों दिखायी दे रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा के मामले में जल्दबाजी में नहीं हैं.’ मोदी पर साम्प्रदायिकता के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि गुजरात में अल्पसंख्यक समुदाय ‘सुखी’ है और इसी तबके के समर्थन के बल पर मोदी लगातार तीसरी बार इस सूबे के मुख्यमंत्री बनने में कामयाब हुए.
सोनकर ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का 24 अप्रैल से शुरू होने वाला दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा ‘निर्थक’ साबित होगा.
उन्होंने कहा, ‘भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मंच से दिये गये राहुल के भाषण से लोगों को बड़ी अपेक्षाएं थीं. लेकिन उनका संबोधन निर्थक साबित हुआ. आप मेरी बात लिख लीजिये कि ठीक इसी तरह कांग्रेस उपाध्यक्ष का आगामी मध्यप्रदेश दौरा भी निर्थक साबित होगा.’ संप्रग सरकार को देश की महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम करार देते हुए शास्त्री ने मांग की कि केंद्र को दुष्कर्म के मुजरिमों को फांसी की सजा के लिये कानून में बगैर किसी देरी के बदलाव करना चाहिये.