scorecardresearch
 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चित्रकूट दौरे पर, MP साधने पर जोर

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पिछले 15 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसी वनवास को खत्म करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इस कड़ी में वो चित्रकूट में कामतानाथ का दर्शन करेंगे और साधु संतों के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (क्रेडिट:PTI)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (क्रेडिट:PTI)

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दस दिन के अंदर ही दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आज पहुंच रहे हैं. इस बार राहुल चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने के साथ-साथ साधु-संतों से मुलाकात भी करेंगे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के जीत का मंत्र देंगे.

पितृपक्ष के दौरान चित्रकूट में पूजा करने का खास महत्व है. कहा जाता है क‍ि भगवान राम ने अपने पिता दशरथ के लिए चित्रकूट में ही श्राद्ध क‍िया था. इस बार पितृपक्ष 25 सितंबर से शुरू हुआ है. मान्यता है कि पितृपक्ष में कामदगिरि दर्शन व परिक्रमा से पूर्वजों की शक्तियां व्यक्ति में निहित हो जाती हैं.

भगवान राम ने 14 साल के वनवास के दौरान पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अधिकतर वक्त चित्रकूट में ही गुजारा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2016 में भी ही कामतानाथ के दर्शन कर चुके हैं.

Advertisement

ऐसे में राहुल गांधी के चित्रकूट पहुंचने और कामतानाथ मंदिर में पूजा करने के राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में राम वन गमन पथ यात्रा भी शुरू किया है. भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान मध्य प्रदेश में जहां जहां से गुजरे थे उसे राम वन गमन पथ यात्रा कहा जाता है. इसकी शुरुआत चित्रकूट से भगवान राम ने की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचेंगे. इस दौरान वे रीवा और सतना में रोड शो भी करेंगे. राहुल गांधी 27 सितंबर को रीवा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम रीवा में ही करने के बाद अगली सुबह सतना के लिए रवाना होंगे. राहुल 28 सितंबर को सतना में रहेंगे.

राहुल का कार्यक्रम

कांग्रेस अध्यक्ष 11.10 बजे कांग्रेस में चित्रकूट के रजौला स्थित नुक्कड़ सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से वो  सड़क मार्ग से 11.20 बजे वह कामदगिरि प्रथम मुखार बिंदु के दर्शन करेंगे.

राहुल गांधी कामतानाथ स्वामी का आशीर्वाद लेने के बाद वह वापस नुक्कड़ सभा स्थल पहुंचेंगे. यहां कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे. इसके बाद दोपहर 12.50 बजे वह सतना में जनसभा को संबोधित करने निकल जाएंगे.

राहुल गांधी इस दौरान साधु-संतों से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लेंगे. किसानों से भी सभास्थल पर मुलाकात की कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement