scorecardresearch
 

यहां भ्रष्टाचार जमीन में होता है, इसका नुकसान किसान उठाता है: राहुल गांधी

हाल ही में राहुल गांधी का मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वह सितंबर के आखिरी हफ्ते में सतना और रीवा में गए थे, जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया था.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने एक दिन के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, साथ ही रोड शो भी करेंगे. राहुल ने मुरैना में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने किसान, आदिवासियों का मुद्दा अपने भाषण में उठाया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार जमीन में होता है और इसका नुकसान किसान उठाता है.

इससे पहले कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बहुत झूठी पार्टी करार दिया.

'आदिवासियों को जल,जंगल, जमीन का फायदा मिलना चाहिए'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे पूरा किया. किसान दबा हुआ है उसे मदद की जरूरत है. देश में सबके लिए जगह होनी चाहिए. हम उद्योगपतियों और किसानों दोनों को बराबर की नजर से देंगे.

Advertisement

आदिवासियों को जल,जंगल, जमीन का फायदा मिलना चाहिए. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी तो आदिवासी बिल लाएंगे. ये आपको कोई गिफ्ट नहीं दे रहे हैं. ये आपका अधिकार है. आपका हक है, ये किसी का नहीं है. हमारे दिल में आपके लिए आपके अधिकारों के लिए जगह है इसीलिए लड़ाई लड़ रहा हूं. हम गरीबों के फायदे के लिए लड़ते हैं.

जमीन अधिग्रहण मामले में पंचायतों का बड़ा रोल

राहुल गांधी ने कहा कि जमीन अधिग्रहण मामले में पंचायतों का बहुत बड़ा रोल है. शक्ति पंचायत में होनी चाहिए. इसीलिए हमने पंचायत को ताकत दी और महिलाओं को आरक्षण दिया. मनरेगा को देखिए कि उसकी पंचायत शक्ति को मोदी सरकार आने के बाद कमजोर किया.  पंचायती व्यवस्था के ढांचे पर हमला शुरू किया गया. बीजेपी मनरेगा पंचायत से नहीं अफसरों के जरिए चलाती है. मोदी सरकार ने मनरेगा के बजट को कम कर दिया. उसका फायदा आपको नहीं मिला.

राहुल गांधी ने कहा कि विजय माल्या वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर हिंदुस्तान का पैसा लेकर भाग गया. किसान अपनी जमीन के लिए लड़ता है .उसको उठाकर ये लोग बाहर फेंक देते हैं और उद्योगपतियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते.

'हम जनता के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे'

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी हिंदुस्तान की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े थे. उनका लक्ष्य था कि उन्हें उनका हक मिले. अंग्रेजों के जाने के बाद बड़े कदम लिए गए. बहुत प्रगति हुई. वोट का अधिकार दिया गया. संविधान बना. जो भी बना है.आज जो भी अधिकार हमें मिलते हैं वो संविधान के बल पर मिलते हैं. हरित क्रांति , सफेद क्रांति सब संविधान के बल पर हुआ.

अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि हमारा मुकाबला दो देश कर सकते हैं चीन और भारत. हिंदुस्तान में हमने निर्णय लिया है कि हर शख्स को अधिकार देकर रहेंगे. आप अगर राजनीति को देखे तो यही लड़ाई चल रही. कुछ लोग कहते हैं कि सारा का सारा फायदा कुछ लोगों को मिला. देश के 10 - 15 उद्योगपतियों को जमीन मिल जाती है, लेकिन भूमिहीनों को नहीं नहीं मिलती. हम बिल लाए कि किसान की जमीन ऐसे नहीं छिनी जा सकती है. मार्केट रेट से 4 गुना ज्यादा दिया जाएगा. अधिग्रहण में सभी ने समर्थन किया. किसान गरीब को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए. किसानों के अधिकार को बीजेपी के लोग संसद में रद्द करने की कोशिश कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी के पास लोकसभा में ज्यादा एमपी नहीं है. हर एक शख्स आपके लिए लड़ा. हमने उन्हें रोका: राहुल गांधी

Advertisement

राहुल गांधी ने गरीबों के लिए उम्मीद पैदा की: एकता परिषद के नेता राजगोपाल

एकता परिषद के नेता राजगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी ने गरीबों के लिए उम्मीद पैदा की है. वह गरीबों की बात कर रहे हैं. झोपड़ी में खाना खा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि राहुल 2019 में गरीबों का इंसाफ करेंगे.

उन्होंने कहा कि मुरैना में बंदूक की हिंसा खत्म हुई. डाकुओं ने हथियार डालकर समर्पण किया. बंदूक की हिंसा खत्म हुई लेकिन समाज की हिंसा खत्म नहीं हुई. समाज की हिंसा खत्म हुए बिना बंदूक की हिंसा खत्म करना कोई मतलब नहीं है.

राजगोपाल ने कहा कि समाज में जो गरीबों के साथ अन्याय है उसे समाप्त करने की जरूरत है. विनोबा भावे ने कहा कि करुणा से ही समस्या खत्म होनी चाहिए. उसी काम में लगे हैं. एकता परिषद का मतलब देश की समस्या खत्म करना है. राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि सरकार चलाने का जो तरीका है उसमें बहुत बदलाव करने की जरूरत है. शासन चालान का तरीका पैसे वाले लोगों के लिए है.

उन्होंने कहा कि गरीब मानते हैं कि उन्हें कब न्याय मिलेगा. गवर्नेंस को ताकतवर बनाए. बीमार बच्चे की खबर मां को जब पता होती है तो सरकार चलाने वाले लोगों को समाज की समस्या क्यों नहीं पता होती. सरकार के चलाने के तौर तरीके में बदलाव की जरूरत है.

Advertisement
क्या है राहुल का कार्यक्रम

राहुल यहां वह एकता परिषद और सहयोगी संगठनों के जनांदोलन में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह दोपहर ढाई बजे जबलपुर पहुंचेंगे. यहां राहुल गांधी का रोड शो होगी, जिसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहां वह नर्मदा पूजन भी करेंगे. आज रात को ही राहुल दिल्ली लौट आएंगे.

Advertisement
Advertisement