scorecardresearch
 

राफेल पर राहुल का नया कार्ड- करगिल कनेक्शन से PM मोदी पर साधा निशाना

राहुल ने ये भी कहा कि मोदी जी कमजोर हैं और उनके मन में घबराहट है. वह जानते हैं कि लोगों का भरोसा टूट गया है और 2019 में हारने जा रहे हैं. इसलिए घबराहट नफरत में बदल गई है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस ट्विटर)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस ट्विटर)

Advertisement

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लड़ाकू विमान राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस एचएएल कंपनी के बनाए प्लेन ने करगिल युद्ध में बम गिराए थे, मोदी सरकार ने उसे ही साइड लाइन कर दिया.

यहां सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील के बहाने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'करगिल युद्ध के दौरान HAL (हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) का बनाए लड़ाकू विमान ने पाकिस्तानी सेना पर बम गिराए थे. एचएएल लड़ाकू विमान बनाना जानती है. एचएएल और फ्रांस की कंपनी दसॉ के बीच बातचीत तय हो गई थी. लेकिन चौकीदार देश का प्रधानमंत्री बन गया और उसके बाद वह (पीएम मोदी) अनिल अंबानी के साथ फ्रांस गए. इसके बाद ये हुआ कि 526 करोड़ का विमान 1600 करोड़ में खरीदा गया.'

Advertisement

अनिल अंबानी को बनाया पार्टनर

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी के फ्रांस दौरे के बाद एचएएल को साइडलाइन कर दिया गया और अनिल अंबानी के कंपनी को ऑफसैट पार्टनर बनाया गया. राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी ने कभी विमान नहीं बनाया था, जबकि एचएएल 70 सालों से विमान बना रही थी, बावजूद इसके उसे साइडलाइन कर दिया गया.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदीजी ने देश के युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने और विदेशों से कालाधन वापस ला कर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया और देशवासियों को धोखा दिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदीजी ने मध्यप्रदेश के लोगों को धोखा दिया है. मोदीजी ने हिन्दुस्तान में एक जगह नहीं, सब जगह धोखा दिया है.'

To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement