मध्यप्रदेश में सावन के महीने में भले ही बादल जमकर नहीं बरसे लेकिन भादो के महीने में प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. बीते दो दिनों से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में बारिश के बाद मौसम फिर से सुहाना हो गया है. इस बीच मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने राज्य के कई शहरों में भारी और भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर और उज्जैन संभाग के अलावा जबलपुर, सागर, भोपाल और होशंगाबाद संभाग में बारिश हुई है जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी भोपाल में शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे जो करीब 12 बजे बरसना शुरु हुए तो घंटे भर में ही भोपाल की कई सड़कों पर जलभराव हो गया. अब रविवार को मौसम विभाग ने जो पुर्वानुमान लगाया है उसने चिंता और बढ़ा दी है.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक अगले 24 घंटो के दौरान इंदौर संभाग के साथ साथ उज्जैन, देवास और रतलाम ज़िलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान यहां 64.5 एमएम से लेकर 115.5 एमएम तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा इंदौर और उज्जैन संभाग के मंदसौर-नीमच जिले को छोड़कर बाकी जगहों और हरदा जिले में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने खंडवा, रतलाम, धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों के डूब जाने का अलर्ट भी जारी किया है.
उमस से मिली राहत
आपको बता दें कि सावन तो महीनें में भी प्रदेश को उम्मीद से कम बारिश मिली थी और उसके बाद निकली धूप के कारण लोगों का गर्मी और उमस से हाल बेहाल था लेकिन लगातार दो दिनों की बारिश के बाद गर्मी और उमस से परेशान मध्य प्रदेश के लोगों का काफी ज़्यादा राहत मिली है. साथ ही में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए तापमान में और गिरावट संभावित है.