लगभग पांच महीने पहले कथित बलात्कार का शिकार हुई एक किशोरी का शव शुक्रवार शाम एक कुंए में तैरता मिला, जो छह-सात दिन पुराना होने की वजह से सड़ चुका था. किशोरी एक सप्ताह से ही घर से लापता थी.
झल्लार पुलिस थाना प्रभारी अर्चना जाट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम रम्भा गांव के एक कुंए में एक किशोरी का शव तैरता हुआ देखे जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यह शव छह-सात दिन पुराना होने की वजह से सड़ चुका था और उसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. इस शव की शिनाख्त हो चुकी है तथा सत्रह वर्षीय यह किशोरी निकटवर्ती पलस्या गांव की निवासी थी और अपने मामा के साथ रहती थी. वह गत 15 दिसंबर से अपने घर से गायब थी.
उन्होंने बताया कि मृत किशोरी इस साल अगस्त में पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ घर से भाग गई थी और लौटने पर उसने इस युवक के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में अपराध कायम किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी विवेचना की जा रही है.