scorecardresearch
 

MP में फिर बना कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, अब तक 3 करोड़ से ज्यादा डोज लगीं

मध्यप्रदेश में 3 करोड़ से अधिक हुए टीकाकरण में अब तक इंदौर जिला 30 लाख 18 हजार 551 वैक्सीन लगाकर पहले स्थान पर है. राजधानी भोपाल 18 लाख 86 हजार 239 वैक्सीन लगाकर दूसरे तो वहीं जबलपुर 13 लाख 98 हजार 640 वैक्सीन लगाकर तीसरे स्थान पर है.

Advertisement
X
मप्र में वैक्सीनेशन में इंदौर पहले स्थान पर (फाइल फोटो-पीटीआई)
मप्र में वैक्सीनेशन में इंदौर पहले स्थान पर (फाइल फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 जुलाई को एमपी में 10 लाख 34 हजार लोगों को वैक्सीन लगी
  • राज्य में अब तक 3 करोड़ 98 हजार 663 डोज लग चुकीं

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार 28 जुलाई को रात 8 बजे तक मध्य प्रदेश (MP) में 10 लाख 34 हजार 384 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 3 करोड़ 98 हजार 663 डोज लगाई जा चुकी हैं. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में अभी तक 2 करोड़ 51 लाख 95 हजार 270 लोगों को पहला डोज और 49 लाख 3 हजार 393 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है.

इंदौर वैक्सीनेशन में सबसे आगे

मध्य प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक हुए टीकाकरण में अब तक इंदौर जिला 30 लाख 18 हजार 551 वैक्सीन लगाकर पहले स्थान पर है. राजधानी भोपाल 18 लाख 86 हजार 239 वैक्सीन लगाकर दूसरे तो वहीं जबलपुर 13 लाख 98 हजार 640 वैक्सीन लगाकर तीसरे स्थान पर है.

देश में 45.07 करोड़ डोज लगीं

देशभर में कोरोना वैक्सीन की अब तक 45.07 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. हालांकि, देश में पिछले 24 घंटे में 43,509 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 38,465 मरीज ठीक हुए. अब तक पूरे देश में कुल 3,07,01,612 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट भी बढ़कर  97.38 % हो गया. भारत में एक्टिव केस  4,03,840 हैं. एक्टिव केस अब तक कुल मिले केस का 1.28% हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 46.26 करोड़ लोगों की जांच की गई. 

Advertisement

वहीं, मध्य प्रदेश की बात करें तो स्थिति काफी बेहतर हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ 11 केस सामने आए हैं. अप्रैल में यह हर दिन 15000 के करीब थे. वहीं, राज्य में अब सिर्फ 130 एक्टिव केस हैं. अब तक 7.8 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 10513 लोगों ने अपनी जान महामारी में गंवाई है.

 

Advertisement
Advertisement