scorecardresearch
 

MP: खरगोन में कर्फ्यू से दो घंटे की छूट, मुस्लिम संगठनों ने किया घर से ही नमाज पढ़ने का ऐलान

खरगोन में आज कर्फ्यू से दो घंटे की छूट देने का ऐलान किया है. 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट मिलेगी. यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रहेगी. अभी तक कर्फ्यू में छूट के दौरान सिर्फ महिलाओं को बाहर निकलने की इजाजत थी. इसी बीच मुस्लिमों ने आज रोजे में जुमे की नमाज घर से पढ़ने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
खरगोन में रामनवमी के दिन हिंसा फैली थी.
खरगोन में रामनवमी के दिन हिंसा फैली थी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खरगोन में रामनवमी के दिन फैली थी हिंसा
  • हिंसा के बाद से खरगोन में लगा है कर्फ्यू

खरगोन में आज कर्फ्यू से दो घंटे की छूट देने का ऐलान किया है. 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट मिलेगी. यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रहेगी. अभी तक कर्फ्यू में छूट के दौरान सिर्फ महिलाओं को बाहर निकलने की इजाजत थी. इसी बीच मुस्लिमों ने आज रोजे में जुमे की नमाज घर से पढ़ने का ऐलान किया है. 

Advertisement

दरअसल, खरगोन में रामनवमी के दिन हिंसा फैली थी. यहां रामनवमी के जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. इसके बाद शहर में हिंसा फैल गई थी. यहां रविवार शाम से कर्फ्यू लागू है. अभी तक सिर्फ महिलाओं को जरूरी सामान लेने के लिए बाहर आने की छूट थी. लेकिन अब प्रशासन ने शुक्रवार को कर्फ्यू में 2 घंटे के लिए छूट देने का फैसला किया है.

घर से नमाज पढ़ेंगे मुस्लिम समुदाय के लोग

उधर, खरगोन में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को घर से जुमा की नमाज पढ़ने का फैसला किया है. दरअसल, खरगोन में हुई हिंसा को लेकर अभी भी तनाव है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, मस्जिद कमेटी प्रतिनिधियों ने बताया कि समाज के लोग घर से नमाज पढ़ेंगे. 

खरगोन में रामनवमी के दिन जुलूस निकाला गया था. आरोप है कि जब जुलूस मस्जिद के पास से निकला तो कुछ लोगों ने इस पर पथराव कर दिया. इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने भी पथराव किया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

अवैध संपत्तियां गिराई गईं

खरगोन प्रशासन ने आरोपियों की पहचान कर उनकी अवैध संपत्तियों को भी गिराया है. हालांकि, मुस्लिम संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. मुस्लिमों का आरोप है कि प्रशासन जानबूझ कर उन्हें टारगेट कर रहा है.

पढ़ें: MP: तलवार लिए उपद्रवी, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी... सामने आए खरगोन हिंसा के कई वीडियो

खरगोन हिंसा के कई वीडियो आए सामने

खरगोन हिंसा के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से दंगाई तलवार लेकर हिंसा फैला रहे हैं. इतना ही नहीं जुलूस पर पथराव के वीडियो भी सामने आए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement