scorecardresearch
 

अब मध्य प्रदेश में नहीं होगी 'रेमडेसिविर' की कमी, सरकारी प्लेन और हेलीकॉप्टर से जिलों को भेजे गए इंजेक्शन

बीते कुछ दिनों से रेमडेसिविर की कमी साफ तौर पर देखी जा ही थी लेकिन राहत की बात रही कि गुरुवार को रेमडेसिविर के करीब 200 बॉक्स मध्य प्रदेश पहुंच गए. रेमडेसिविर को जिलों में पहुंचने में देर ना हो, इसके लिए सरकारी प्लेन और हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें प्रभावित जिलों को भेजा गया. 

Advertisement
X
हवाई जहाज से भेजे गए रेमडेसिविर के इंजेक्शन
हवाई जहाज से भेजे गए रेमडेसिविर के इंजेक्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेमडेसिविर फेफड़ों के इलाज में आती है काम
  • कोरोना के कारण फेफड़ों में आती है दिक्कत
  • 200 बॉक्स की खेप में 9,264 रेमडेसिविर इंजेक्शन

मध्य प्रदेश में लगातार विकराल होते जा रहे कोरोना के चलते, प्रदेश में बड़ी संख्या पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग हो रही है. हालांकि बीते कुछ दिनों से इसकी कमी साफ तौर पर देखी जा ही थी लेकिन राहत की बात रही कि गुरुवार को रेमडेसिविर के करीब 200 बॉक्स मध्य प्रदेश पहुंच गए. रेमडेसिविर को जिलों में पहुंचने में देर ना हो, इसके लिए सरकारी प्लेन और हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें प्रभावित जिलों को भेजा गया है. 

Advertisement

गुरुवार सुबह सड़क मार्ग के ज़रिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप इंदौर पहुंच गई. 200 बॉक्स की इस खेप में 9,264 रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं. इसमे से शासकीय हेलीकॉप्टर से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए गए तो वहीं दूरदराज के जिलों के लिए स्टेट प्लेन को ड्यूटी पर लगाया गया और स्टेट प्लेन के जरिए 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाए गए हैं. 57 बॉक्स को इंदौर की जरूरत पूरा करने के लिए रखा गया है.

आपको बता दें कि स्टेट प्लेन का आमतौर पर इस्तेमाल मुख्यमंत्री या सरकार के अन्य मंत्रियों और राज्यपाल के लिए किया जाता है. पिछले साल भी जब मध्य प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर ज्यादा तैयारियां नहीं थी तब प्रदेश से स्टेट प्लेन के ज़रिए ही लोगों के कोरोना टेस्ट सैंपल दिल्ली भेजे जाते थे और वहां से उनकी कोविड रिपोर्ट आती थी.

Advertisement

दरअसल, रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल फेंफड़ों में इंफेक्शन से लड़ने के लिए किया जाता है. इसके इस्तेमाल से मरीज़ को अस्पताल में ज्यादा दिन नहीं रहना पड़ता इसलिए इसकी मांग इन दिनों इतनी ज्यादा है कि सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा. आने वाले दिनों में अभी रेमडेसिविर की और खेप मध्य,प्रदेश पहुंचेगी. 

 

Advertisement
Advertisement