scorecardresearch
 

MP: 'मोदी-योगी-शाह कहते हैं हम हैं, लेकिन गरीब नवाज चाह ले तो...', कव्वाल पर केस दर्ज

रीवा में एक कव्वाल ने कहा, 'मोदीजी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाहजी कहते हम हैं, अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान कहां था, कहां है, कहां पर बसा था, पता नहीं चलेगा.'

Advertisement
X
कव्वाल नवाज शरीफ
कव्वाल नवाज शरीफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कव्वाल पर दर्ज किया गया केस
  • कव्वाल की तलाश में UP भेजी गई टीम

मध्य प्रदेश के रीवा में उर्स के दौरान एक कव्वाल ने विवादित टिप्पणी कर दी. कव्वाल नवाज शरीफ ने कहा कि मोदीजी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाहजी कहते हम हैं, अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान कहां था, कहां है, कहां पर बसा था, पता नहीं चलेगा. कव्वाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

दरअसल, रीवा जिले के मनगवां में कव्वाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह पूरा वाक्या 28 मार्च को मनगवां के उर्स कव्वाली मंच का है. कव्वाल नवाज शरीफ ने कहा, 'मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह जी कहते हम हैं, अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान कहां था, कहां है, कहां पर बसा था पता नहीं चलेगा.'

सुनिए कव्वाल ने क्या कहा था-

नवाज शरीफ के इस बयान के बाद लोगों में काफी नाराजगी है और कव्वाल के ऊपर एफआईआर की मांग की जा रही थी. आख़िरकार पुलिस ने कव्वाल और आयोजक पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आईपीसी की 505, 153, 298 धाराओं पर मामला दर्ज किया है. आरोपी नवाज शरीफ की गिरफ्तारी के लिए टीम यूपी भेजी गई है. 

Advertisement

एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की 153, 505(2), 298 धाराओं पर राजद्रोह, धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसे आदि मामले दर्ज किये है. पुलिस ने कव्वाल शरीफ परवाज के अलावा उर्स कमेटी ईदगाह के आयोजकों को भी दोषी माना है और उन पर भी मामले दर्ज किए. कव्वाली के बाद आरोपी शरीफ सहित आयोजक फरार हो गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम यूपी भेजी है. 

भाजपा विधायक भी थे मौजूद

उर्स कव्वाली में कार्यक्रम के दौरान भाजपा के मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापति मौजूद थे, लेकिन उस दौरान उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी और ना ही आपत्ति दर्ज कराई थी. विधायक इस मामले में अब कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement