scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के गुना में बस और ट्रक में टक्कर, 10 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार सुबह एक यात्री बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार सुबह एक यात्री बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए. 

पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया, मजदूरों से भरी बस उत्तर प्रदेश  के बांदा से अहमदाबाद जा रही थी . उसी बीच बस धरनावदा थाना क्षेत्र के रूठियाई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई.

राघौगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अनुराग पांडे के अनुसार, राहत  एवं बचाव कार्य के तहत घायलों को बाहर निकाला गया.

बस में बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर क्षेत्रों के मजदूर सवार थे, जो अहमदाबाद के विभिन्न कारखानों में मजदूरी करते हैं. यह सभी मजदूर बस से अहमदाबाद जा रहे थे. 

हादसे के बाद घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल  में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है . घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है .

Advertisement

इस घटना में आगे की जानकारी का इंतजार है .  

Advertisement
Advertisement