मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार सुबह एक यात्री बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए.
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया, मजदूरों से भरी बस उत्तर प्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रही थी . उसी बीच बस धरनावदा थाना क्षेत्र के रूठियाई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई.
राघौगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अनुराग पांडे के अनुसार, राहत एवं बचाव कार्य के तहत घायलों को बाहर निकाला गया.
बस में बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर क्षेत्रों के मजदूर सवार थे, जो अहमदाबाद के विभिन्न कारखानों में मजदूरी करते हैं. यह सभी मजदूर बस से अहमदाबाद जा रहे थे.
हादसे के बाद घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है . घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है .
इस घटना में आगे की जानकारी का इंतजार है .