scorecardresearch
 

बारातियों को लूटा और दुल्हन भी ले भागे डकैत

शादी से लौट रही बारात को डाकुओं ने न सिर्फ लूटा बल्कि दुल्हन को भी उठा ले गए. गुजरात के गरबरा से रविवार को लगभग 150 बाराती मध्य प्रदेश लौट रहे थे. इसी दौरान शस्त्रों से लैस डाकूओं ने झाबुआ जिले के मांडला गांव में बारातियों को लूट लिया.

Advertisement
X

शादी से लौट रही बारात को डाकुओं ने न सिर्फ लूटा बल्कि दुल्हन को भी उठा ले गए. गुजरात के गरबरा से रविवार को लगभग 150 बाराती मध्य प्रदेश लौट रहे थे. इसी दौरान शस्त्रों से लैस डाकुओं ने झाबुआ जिले के मांडला गांव में बारातियों को लूट लिया.

Advertisement

जब बारातियों से उनके जेवर-गहने और पैसे लूटे जा रहे थे, तभी दुल्हन ने डाकुओं को पहचान लिया . इसके बाद दुल्हन सुमित्रा बेन को डाकू अपने साथ उठा ले गए. यह घटना गुजरात-मध्य प्रदेश की सीमा पर हुई है.

झाबुआ और दाहोद की पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान जारी कर दिया है. इस वारदात में इस्तेमाल की गई जीप को पुलिस ने बरामद कर लिया है पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Advertisement
Advertisement